लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए IPL 2022 बहुत ही अच्छा रहा था. लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी के हाथों हारने के बाद LSG की टीम आईपीएल 2022 के खिताब से बाहर हो गई है. लेकिन इसी बीच Lucknow Super Giants के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2022 में अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. इसी के साथ ही IPL में ऐसा करने वाले लोकेश राहुल पहले खिलाड़ी बन गए है. Also Read – आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले Top-5 भारतीय खिलाड़ी, जानिए धोनी का स्थान
IPL में ऐसा करने वाले KL Rahul बनें पहले खिलाड़ी
आईपीएल में हर साल बहुत से रिकॉर्ड बनते भी है और टूटते भी है. परंतु लोकेश राहुल ने अपने नाम आईपीएल इतिहास का ऐसा रिकॉर्ड दर्ज किया है. जिसको तौड़ना इतना आसान काम नही है. राहुल ने आईपीएल 2022 के लास्ट मैच में 58 गेंदों पर 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस पारी के बाद IPL में ऐसा करने वाले KL Rahul पहले खिलाड़ी बना गए है. Also Read – IPL 2022 में चहल के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनने का मौका. इतिहास रचने से अब इतने कदम दूर
KL Rahul के लिए आईपीएल में रन बनाना तो जैसे आदत सी हो गई है. इस खिलाड़ी ने लगातार 4 आईपीएल सीजन में 600 प्लस रनों बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जानकारी के मुताबिक आपको बता दूँ की IPL 2018 में 659 रन और 2020 में 670 रन.
इसके साथ ही आईपीएल 2021 में 13 मैचों में 626 बनाए और आईपीएल के 15वे सीजन में 15 मुकाबलों में 661 रन बनाने में कामयाब रहे है. हालांकि KL Rahul अपने टीम को फाइनल तक नही ले जा पाए. परंतु इस खिलाड़ी का आईपीएल इतिहास का प्रदर्शन तारीफ के काबिल है. Also Read – IPL Debut मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज, जिसमे 4 भारतीय गेंदबाज भी शामिल
तो दोस्तों आपको क्या लगता है KL Rahul के स खास रिकॉर्ड को कौन-सा खिलाड़ी तौड़ने में महारत हासिल कर सकता है. आप भी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरुर दे. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से जया शेयर करे.