भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है. यह पर भारत को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरिज खेलनी है. टेस्ट सीरिज में भारत ने पहला मुकाबला जीतकर सीरिज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
इसी बीच अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रचने में महज एक कदम दूर है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 20 जुलाई से खेला जाएगा.
इस मैच में किंग कोहली मैदान में कदम रखते ही इतिहास रचते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 मैच खेलने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएगे.
भारत की तरफ से 500 या उससे अधिक इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ ने अपने नाम किया है. तो चलिए नजर डालते है कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के उपर.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
कोहली द्वारा खेले गए इंटरनेशनल मुकाबले
- 110 – टेस्ट मैच
- 274 – वनडे मैच
- 115 – टी20 मैच
इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 या इससे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जब भी सबसे ज्यादा मैच खेलने की बता आती है तो इसमें भारतीय टीम दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले आता है. सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में 664 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था.
वैसे देखा जाए तो इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 9 ही खिलाड़ी 500 या उससे अधिक मैच खेलने में कामयाब हुए है. जिसके बारे में नीचें अच्छे से बताया गया है.
सचिन तेंदुलकर – 664 मैच
महेला जयवर्धने – 652 मैच
कुमार संगकारा – 594 मैच
सनथ जयसूर्या – 586 मैच
रिकी पोंटिंग – 560 मैच
एमएस धोनी – 538 मैच
शाहिद अफरीदी – 524 मैच
जैक्स कालिस – 519 मैच
राहुल द्रविड़ – 509 मैच
आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई यह खास जानकारी पसंद आई होगी. आपके हिसाब से क्रिकेट की दुनिया का कौन सा खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट 500 या उससे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करेगा. इसके बारे में आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे.