IPL Slow Half Century: आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे धीरे अर्धशतकीय पारी किस खिलाड़ी ने खेली है. अगर आप इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं.
क्या पुराने रिकॉर्ड टूटेंगे।
आईपीएल का 16वां संस्करण शुरू होने वाला है. आईपीएल के हर एक वर्ष नए सीजन में बहुत सारे नए रिकॉर्ड्स बनते रहते हैं, और पुराने रिकॉर्ड टूटते हैं. आमतौर पर आईपीएल को ताबड़तोड़ रन बनाने वाला टूर्नामेंट माना जाता है.
अभी तक आईपीएल के इतिहास में दुनियाभर के कई धांसू बल्लेबाजों ने काफी बार तेज शतक और अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल में अब तक सबसे धीमा अर्धशतक किस खिलाड़ी ने अपने नाम किया है. अगर नहीं जानते तो आइये हम आपको बताते हैं.
जेपी डुमिनी सबसे ज्यादा बॉल खेलकर बनाया यह रिकॉर्ड।
इस लिस्ट में पहला नाम जेपी डुमिनी का है. जेपी ने 2009 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 55 गेंदों में अर्धशतक लगाया और इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था, जो आईपीएल हिस्ट्री में अब तक की सबसे स्लो हाफ सेंचुरी है।
पार्थिव पटेल भी नहीं है पिछे
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पार्थिव पटेल हैं. पार्थिव पटेल ने साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 53 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली थी.
रॉबिन की कछुआ चाल
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रॉबिन उथप्पा का नाम बरकरार है. रॉबिन ने आईपीएल 2012 में दिल्ली के खिलाफ 52 गेंदों का सामना करने के बाद अर्धशतकीय पारी खेली थी.
ब्रैंडन मैक्कुलम: इस लिस्ट में चौथा नाम न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुल्लम का है. उन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 52 गेंदों का सामने करने के बाद अर्धशतक लगाया था.
इस लिस्ट में पांचवा नाम ऑस्ट्रेलिया के धांसू बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का है. हेडन ने 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 51 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाई थी.