MIE vs ADKR: इंटरनेशनल लीग टी20 के 26वें मुकाबले में एमआई एमिरेट्स ने अबु धाबी नाइटराइडर्स को 18 रन से पटकनी देकर टॉप-4 में अपना स्थान पक्का का लिया है. वैसे आपको बता दूँ की एमआई एमिरेट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अबु धाबी नाइटराइडर्स के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा था.
लेकिन MI की लाजबाव गेंदबाजी के आगे नाइटराइडर्स के बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए और एक के बाद एक पवेलियन की और चलते बने. इसी के साथ ही अबु धाबी की पूरी टीम 162 रनों पर ऑलआउट हो गई और एमआई एमिरेट्स ने इस मुकाबले को 18 रन से जीत लिया.
इस मुकाबले में आंद्रे रसल ने अबु धाबी की टीम के लिए 22 गेंदों में 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लेकिन आंद्रे रसल की यह तूफानी पारी अपनी टीम को जीत दिलाने नाकाम शाबित हुई.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
इस मुकाबले में नाइट राइडर्स के कप्तान सुनील नारायण ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. लेकिन एमआई एमिरेट्स की गेंदबाजी के आगे कोई भी अबु धाबी का बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाया.
इस मैच में मोहम्मद वसीम के 60 रन और कप्तान कीरोन पोलार्ड की तूफानी 43 रनों की लाजबाव पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया.