IPL 2022 का पहला क्वालीफायर मुकाबला ईडन गार्डन्स, कोलकाता में Gujarat Titans और Rajasthan Royals के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 188 रन स्कोरकार्ड पर टाग दिए. GT इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया था. जिसमे सबसे बड़ा योगदान डेविड मिलर का रहा था.
Also Read – संजू सैमसन ने उड़ाई गेंदबाज की धजिया, अल्जारी जोसेफ को जड़ दिए 2 छक्के
वैसे गुजरात की शुरुआत बहुत ही खराब देखने को मिली. GT के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने बिना खाते खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा. लेकिन इसके बाद संजू सैमसन और जोस बटलर के बीच अच्छी साझेदारी को मिली. गुजरात के सभी खिलाड़ियों अपनी टीम जीताने के लिए अहम योगदान दिया. इसी के साथ Gujarat Titans की टीम 7 विकेट से मैच को जीतने में कामयाब रही थी.
Also Read – IPL 2022 RR Vs GT: यश दयाल बने यशस्वी जायसवाल के लिए काल, अंपायर को भी नही हुआ विश्वाश
लेकिन लास्ट तक इस मैच में यह नही पता चल रहा था की कौन सी टीम जीतने वाली है. क्योकि लास्ट ओवर में गुजरात टाइटन्स को जितने के लिए 6 गेंदों में 16 रन की जरुर थी. इस रोमाच को देखकर सभी क्रिकेट फैन्स की धड़कने तेज हो गई. Rajasthan Royals की तरफ से लास्ट ओवर प्रसिद्ध कृष्णा को दिया गया था. सभी को विश्वास था की प्रसिद्ध कृष्णा इस मैच को बचाने में कामयाब रहेगे. लेकिन ऐसा नही हुआ और डेविड मिलर ने पहले 3 गेंदों पर 3 छक्के ठोकर मैच को GT की झोली में डाल दिया. जिसे देख सभी क्रिकेट दर्शक हैरान रह गए.
Also Read – IPL Debut मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज, जिसमे 4 भारतीय गेंदबाज भी शामिल
तो दोस्तों आपको मिलर की इस तूफानी पारी के बारे में आपका क्या कहना है. अगर डेविस मिलर आउट हो जाते तो क्या गुजरात की टीम मैच जीतने में कामयाब हो पाती. आपका इसके बारे में क्या सोचना है. हमे कमेंट में जररू बताए. आपको डेविड मिलर के 3 गेंदों पर 3 छक्के कैसे लगे.