इस साल भारतीय टीम को बहुत ज्यादा मैच खेलने है. जिसमे सबसे अहम रहने वाला है एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट. लेकिन इसी बीच अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बड़ा दावा कर दिया है.
एशिया कप से पहले भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरिज में जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. अब सवाल यह उठता है की क्या बुमराह पूरी थ से फिट है. इतना ही नही क्या बुमराह को एशिया कप 2023 में टीम में जगह मिलेगी या नही.
इन सब सवालों के बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ एक बड़ा दावा करते हुए कहा की अगर जसप्रीत बुमराह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का हिस्सा नही बने तो हम वर्ल्ड कप हार जाएगे.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ने पिछले साल एशिया कप और टी20 विश्व कप में बुमराह के बिना खेला था जिसका नतीजा आपने देखा था. जिसके चलते भारत किसी भी आईसीसी इवेंट में उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा पाया था.
इसलिए टीम इंडिया में बुमराह का होना बहुत जरुरी है. इसलिए बुमराह का फिट होना यानी की भारत को विश्व कप में खिताब का मजबूत दावेदार माना जा सकता है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ‘पिचसाइ-माइ लाफ इन इंडियन क्रिकेट’ बुक के लॉन्च के इतर में अपने बयान सांझा करते हुए कहा की “यह उन सभी खिलाड़ियों पर निर्भर करेगा जो फिलहाल चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे है.
इसलिए मुझें उम्मीद है की बुमराह चोट से पूरी तरह से ठीक होकर वापस टीम में आते है टीम इंडिया के प्लस पॉइंट होने वाला है. लेकिन बुमराह कितने फिट है इसका पता एशिया कप 2023 में चल जाएगा. कैफ ने कहा की मैं इस तेज गेंदबाज की गेंदबाजी देखने के लिए आयरलैंड जा रहा हूं.
वहा पर इस खिलाड़ी के फिटनस के बारे में अच्छे से पता चल पाएगा. अगर बुमराह पूरी तरह से फिट रहते है तो भारतीय टीम घरेलू मैदान पर एक सबसे मजबूत टीम होगी.