भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरिज का आज पहला वनडे मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जा रहा है.
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इसी बीच भारत के गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए कगारु टीम के घुटने टीका दिए.
शमी ने इस मैच में एक ऐसी घातक गेंद डाली की ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरून ग्रीन को संभलने तक का समय नही मिला और शमी ने हवा में उखाड़ फैका स्टंप. तो चलिए एक नजर डालते है मोहम्मद शमी द्वारा ली गई उस विकेट के उपर.
A dream delivery for a fast bowler. Mohammed Shami ❤️👏#INDvsAUS #INDvAUS pic.twitter.com/qM13vf23f2
— Abdullah Neaz (@Abdullah__Neaz) March 17, 2023
शमी ने विकटों की उड़ाई धज्जियां
टीम इंडिया की तरफ से 30वाँ ओवर मोहम्मद शमी लेकर आए. इस ओवर की तीसरी गेंद शमी ने ऑफ स्टंप पर पिचिंग करवाते हुए गुड लेंथ गेंद डाली. मोहम्मद शमी की यह गेंद पड़ने के बाद कोण के साथ अंदर की तरफ आई.
जब तक कैमरून ग्रीन को संभलने की कोशिश करते उतने में तो गेंद ने अपना काम कर दिया और शमी की इस घातक गेंद कैमरून ग्रीन को पवेलियन की और चलता कर दिया. इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम 174 रन पर छठे विकेट का पतन हो गया.
उम्मीद करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई यह खास जानकारी पसंद आई होगी. आपको शमी यह खतरनाक बोल्ड कैसा लगा हमे कमेंट में जरुर बताए. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे.