भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. इस मैच में भारतीय टीम फिलहाल बहुत ही मजबूत स्थिति में है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 63.5 ओवर में 177 रनों पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई.
भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही लाजबाव रही और कप्तान रोहित शर्मा के द्वारा शतक, जडेजा और अक्षर पटेल ने अर्द्धशतकीय पारिक खेलकर भारत को मजबूत स्थिति में लेकर आए. लेकिन भारत की पारी में सबसे बड़ा योगदान मोहम्मद शमी का रहा है.
जिन्होंने अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 रन की बहुत ही बहुमूल्य पारी खेली. इस पारी के दौरान शमी के बल्ले से 3 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले. तो चलिए देखतें है शमी के छक्को की झलक.
शमी ने जड़ा टॉड मर्फी की गेंद पर करारा छक्का
वैसे मोहम्मद शमी बड़े-बड़े गगनचुंबी छक्के लगाने के लिए जाने जाते है. ऐसा ही देखने को मिला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 125 वाँ ओवर टॉड मर्फी लेकर आए.
इस ओवर की लास्ट गेंद को मर्फी ऑफ स्टंप के बाहर डालते हुए गुड लेंथ गेंद डाली. शमी ने स्लॉग स्वीप खेलते हुए मिड विकेट के उपर से गेंद को स्टैंड में 6 रन के लिए भेज दिया. जिसे देख गेंदबाज अभी हैरान रह गया.
तो दोस्तों आपको मोहम्मद शमी का यह गगनचुंबी छक्का कैसा लगा. आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे.