कैरेबियाई टीम को पहले टेस्ट मैच में 1-0 से और अब वनडे सीरिज में 2-1 से हराकर भारतीय टीम ने सीरिज पर कब्जा कर लिया है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारतीय टीम ने 200 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज सीरिज अपने नाम कर ली है.
इसी के साथ ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 16वीं वनडे सीरीज जीतने का कारनामा किया है. लेकिन क्या आप जनाते है की इस वनडे सीरिज में किस खिलाड़ी ने कौन सा अवार्ड अपने नाम किया है. तो चलिए अच्छे से जानते है वेस्टइन्दिएज के खिलाफ वनडे सीरिज में किस खिलाड़ी को किस अवार्ड से समानित किया गया है.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
- रवींद्र जडेजा ने थामा बीजेपी का दामन, पत्नी रिवाबा के बाद क्रिकेटर ने भी ली पार्टी की सदस्यता.
- CPL 2024 सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स मैच में बरसे छक्के, IPL के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए.
किस खिलाड़ी ने जीता कौन सा अवार्ड
मैन ऑफ द सीरीज का
टीम के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन ने वनडे सीरिज में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया. जिसके चलते उनसे मैन ऑफ द सीरीज के ख़िताब से नवाजा गया और 1000 डॉलर कैरेबियाई करंसी भी दी गई.
मैन ऑफ द मैच
तीन मैचो की वनडे सीरिज के आखरी मुकाबले में शुबमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेस किया. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ 500 डॉलर कैरेबियाई करंसी भी दी गई.
वनडे सीरिज में सबसे ज्यादा रन
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरिज में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनाम ईशान किशन ने किया. जिन्होंने 3 मैच खेलते हुए 3 अर्धशतक की सहायता से 184 रन बनाए.
सबसे ज्यादा विकेट
अगर नजर डाले तीन मैचो की वनडे सीरिज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के उपर तो, इसमें भी भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपना नाम दर्ज किया है. शार्दुल ने 3 मैचो में 105 गेंद डालते हुए 93 रन देकर 8 विकेट झटके है.