Most Centuries In T20 World Cup Player List

Most Centuries In T20 World Cup – वैसे तो टी 20 में हमनें बहुत ज्यादा शतक देखें है. लेकिन जब बात आती है T20 World Cup Me Sabse Jyada Shatak लगाने वाले बल्लेबाजों की इस लिस्ट में बहुत कम ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

T20 World Cup हर खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ा टूर्नामेंट होता है और इस टूर्नामेंट में हर खिलाड़ी चाहता है की वह कुछ रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करे. इसी बीच आज हम आपको इस लेख के माध्यम से T20 World Cup में Most Centuries लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले है.

आखिर अब तक खेले गए टी20 वर्ल्ड कप किस-किस खिलाड़ी ने कितने-कितने शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अगर आप भी जानना चाहते है Most Centuries In T20 World Cup में लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में हमारे साथ लास्ट तक बने रहे और हम आपको विस्तार से बताने वाले है T20 World Cup Me Sabse Jyada Shatak लगाने बल्लेबाजों के बारे में.

ये भी पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच में प्लेइंग 11 को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट

Most Sixes In T20 World Cup-टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के

Most Centuries In T20 World Cup Player List

टी20 वर्ल्ड कप में Most Centuries लगाने वाले बल्लेबाज के बारे में अगर आप अच्छे से जानना चाहते है तो नीचें टेबल के माध्यम से आपको हर खिलाड़ी के बारे में अच्छे जानकारी मिल जाएगी.

PlayerRunsBalls4s6sSRTeamOppositionGround
Chris Gayle11757710205.26West IndiesSouth AfricaJohannesburg
Suresh Raina1016095168.33IndiaSouth AfricaGros Islet
Mahela Jayawardene10064104156.25Sri LankaZimbabweProvidence
Brendon McCullum12358117212.06New ZealandBangladeshPallekele
Alex Hales116*64116181.25EnglandSri LankaChattogram
Ahmed Shehzad111*62105179.03PakistanBangladeshDhaka
Tamim Iqbal103*63105163.49BangladeshOmanDharamsala
Chris Gayle100*48511208.33West IndiesEnglandMumbai

टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप का पहला शतक लगाने का कारनामा किया था. गेल ने 11 Sep 2007 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 57 गेंदों में 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. क्रिस गेल टी20 वर्ल्ड कप 2 शतक लगा चुके है.

सुरेश रैना

भारत की तरफ से T20 World Cup में शतक लगाने वाले सुरेश रैना एकमात्र बल्लेबाज. रैना के अलावा अब तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप” में शतक नही लगाया है. T20 World Cup 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुरेश रैना ने 60 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए.

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2010 में अपना पहला शतक लगाया था. जिसमे जयवर्धने ने 64 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली थी. श्रीलंका की तरफ से महेला जयवर्धने ने ही टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने का कारनामा किया है.

ये भी पढ़ें

T20 World Cup Winners List- टी20 विश्व कप विजेताओं की सूची

T20 World Cup 2021 Points Table And Ank Talika

Most Runs In T20 World Cup – टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन

ब्रेंडन मैकलम

टी20 वर्ल्ड कप 2012 में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में ब्रेंडन मैकलम ने बांग्लादेश के खिलाफ 58 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्कों की बदौलत 123 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के लिए मैकलम को प्लेयर ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया था.

एलेक्स हेल्स

इंग्लैंड टीम के तूफानी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने श्रीलंका के विरुद्ध टी20 वर्ल्ड कप 2014 में 64 गेंदों में 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद रहते 116 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. जिसके लिए एलेक्स हेल्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

इस लेख के माध्यम से आपने जाना Most Centuries In T20 World Cup के बल्लेबाजों के बारे में. उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको T20 World Cup में Centuries लगाने वाले Top-5 बल्लेबाजों के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी. अगर आपका भी इसको लेकर कोई सुझाव है तो कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताएं और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरुर करे.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *