Mumbai Indians Team 2020 Players List With Price

mi-squad-2020-mumbai-indian-team-2020-player-list-with-price

Mumbai Indians Team 2020: मुंबई इंडियंस टीम को IPL की सबसे मजबूत और दमदार टीम माना जाता है. मुंबई इंडियन को आईपीएल की सबसे सफल टीम इसलिए भी माना जाता है क्योंकि सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले में सबसे आगे है. आईपीएल 2019 की विजेता मुंबई इंडियंस की कप्तानी IPL 2020 में भी रोहित शर्मा ही संभालते नजर आएंगे और मुख्य कोच महेला जयवर्धने ही रहेंगे.

मुंबई इंडियंस (MI) टीम हर हाल में चाहेगी की आईपीएल 2019 की तरह इस साल भी खिताब पर कब्ज़ा किया जाए. इस लक्ष्य को अंजाम देने के लिए मुंबई की टीम IPL 2020 का आगाज United Arab Emirates (UAE) में धूम-धाम से करना चाहेगी.

क्या इस बार MI पलटन के पास वो दमदार खिलाड़ी है जो आईपीएल 2020 का खिताब जीता सके ? तो चलिए नज़र डालते है “Mumbai Indians Team 2020 Players list“और MI Squad 2020 and Players Price List के बारे में. आखिर मुंबई इंडियंस टीम ने आईपीएल 2020 में किस-किस खिलाड़ी को Retain किया है और कौन-कौन से नए खिलाड़ी को नीलामी में खरीदा है ?

IPL 2020: Mumbai Indians Team 2020 Squad with Salaries

आइये जानते है IPL 2020 में mi squad 2020 and players price list के बारे में. आखिर कौन-कौन से खिलाड़ी को मिली मुंबई इंडियंस की टीम में जगह, और किस खिलाड़ी को Traded किया गया है.

Mumbai Indians Squad 2020 IPL: रोहित शर्मा, आदित्य तारे, अनमोल प्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, मिशेल मैक्ग्लाशन, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, नाथन कूल्टर नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख और राजकुमार बलवंत राय सिंह.

Player NameRetain/BoughtPriceC, WK
Rohit SharmaRetained15.00 cr(c)
Aditya TareRetained20.00 Lac
Anmolpreet SinghRetained80.0 Lac
Anukul RoyRetained20.00 Lac
Dhawal KulkarniTraded75.00 Lac
Hardik PandyaRetained11.00 Cr
Ishan KishanRetained6.20 Cr(wk)
Jasprit BumrahRetained7.00 Cr
Jayant YadavRetained50.00 Lac
Kieron PollardRetained5.40 Cr
Krunal PandyaRetained8.80 Cr
Mitchell McClenaghanRetained1.00 Cr
Quinton de KockRetained2.80 Cr(wk)
Rahul ChaharRetained2.90 Cr
Sherfane RutherfordTraded2.00 Cr
Suryakumar YadavRetained3.20 Cr
Trent BoultTraded3.20 Cr
Chris LynnBought2.00 Cr
Nathan Coulter NileBought8.00 Cr
Saurabh TiwaryBought50.00 Lac
Mohsin KhanBought20.00 Lac
Digvijay DeshmukhBought20.00 Lac
Prince Balwant Rai SinghBought20.00 Lac
James PattinsonBought1.00 Cr.

आईपीएल 2020: मुंबई इंडियंस के Retained खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के लिए Mumbai Indians ने 15 खिलाड़ियों को Retain (बरकरार रखा) किया है. MI Retained Players List नीचे दिए गए टेबल डाटा में देख सकते है.

Note: लसिथ मलिंगा को भी इस सीजन के लिए रिटेन किया था मगर व्यक्तिगत कारणों के चलते उन्होंने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापिस ले लिया है और उनके साथ पर जेम्स पैटिनसन को Base Price 1 करोड़ में replacement के तौर पर टीम में शामिल किया है.

S.NoPlayer NameRetain
1Rohit SharmaRetained
2Aditya TareRetained
3Anmolpreet SinghRetained
4Anukul RoyRetained
5Hardik PandyaRetained
6Ishan KishanRetained
7Jasprit BumrahRetained
8Jayant YadavRetained
9Kieron PollardRetained
10Krunal PandyaRetained
11Mitchell McClenaghanRetained
12Quinton de KockRetained
13Rahul ChaharRetained
14Suryakumar YadavRetained

MI Traded Players List IPL 2020

मुंबई इंडियंस की टीम ने 3 खिलाड़ियों को Traded किया है. जिसमे सबसे पहला नाम आता है धवल कुलकर्णी जो आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल टीम की तरफ से खेलते थे. इसके बाद Traded होने वाले खिलाड़ियों में शेरफेन रदरफोर्ड और ट्रेंट बोल्ट है जो आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते थे. लेकिन आईपीएल 2020 में मुंबई की टीम ने Traded किया है.

S.NoPlayerTraded Player
1.Dhawal KulkarniTraded
2.Sherfane RutherfordTraded
3.Trent BoultTraded

आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस द्वारा नीलामी में खरीदे गए खिलाडियों की सूची

अगर नजर डाले मुंबई इंडियंस के नए खरीद गए खिलाड़ियों के उपर तो मुंबई की टीम ने ipl 2020 में कुल 6 खिलाड़ी Bought कियें है. जो इस प्रकार है. क्रिस लिन, नाथन कूल्टर नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख और राजकुमार बलवंत राय सिंह आदि का नाम शामिल है.

S.NoPlayer NameNew Player
1.Chris LynnBought
2.Nathan Coulter NileBought
3.Saurabh TiwaryBought
4.Mohsin KhanBought
5.Digvijay DeshmukhBought
6.Prince Balwant Rai SinghBought
7.James PattinsonBought

आईपीएल 2019 के फाइनल में मलिंगा के अंतिम ओवर को भला कौन भूल सकता है ? Mumbai Indian Team 2020 में मलिंगा MI Sqaud का हिस्सा नहीं होंगे. इस बार कौन-सा खिलाड़ी करेगा लसिथ मलिंगा की तरह करिश्मा ? आशा करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा, इसे शेयर जरुर करे.

Share kare!
Yuvraj Kore
Yuvraj Kore

I have full dedication to write content on cricket analysis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *