Most sixes in international cricket: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा एक ऐसे रिकॉर्ड के पास है जिसको पाना हर किसी खिलाड़ी के हासिल करना आसन नही है.
आपको बता दूँ की भारतीय टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा करने जा रही है. वेस्टइंडीज की धरती पर टीम इंडिया 2 टेस्ट 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरिज खेलेगी.
अगर इन सभी मैचों में रोहित का बल्ला आग उगलता है तो क्रिकेट इतिहास में हिटमैन एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित कर लेगे जो आज तक कोई भी बल्लेबाज नही कर पाया है. तो चलिए इसके बारे में अच्छे से जानते है.
रोहित शर्मा के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका
वैसे आप सभी जानते ही है की रोहित बड़े-बड़े हिट लगाने के लिए जाने जाते है. लेकिन क्या आप जानते है की इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने में रोहित अब कुछ ही दूर है.
अगर हिटमैन का वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्ला चलता है तो इस लक्ष्य को भी आसानी से अपने नाम कर लेगे. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है.
गेल ने सभी फॉर्मेट में 483 मैचों की 551 पारियों में 553 छक्के लगाने का कारनामा किया है. रोहित अभी तक सभी फॉर्मेट में 441 मैचों की 461 पारियों में 527 छक्के लगा चुके है.
अगर हिटमैन वेस्टइंडीज दौरे पर 27 छक्के लगाने में कामयाब हो जाते है क्रिस गेल को पछाड़ कर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएगे.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले टॉप- 5 बल्लेबाज
क्रिस गेल – 553 छक्के – (वेस्टइंडीज)
रोहित शर्मा – 527 छक्के – (भारत)
शाहिद अफरीदी- 476 छक्के – (पाकिस्तान)
ब्रेंडन मैक्कुलम -398 छक्के – (न्यूजीलैंड)
मार्टिन गप्टिल- 383 छक्के – (न्यूजीलैंड)
आपको क्या लगता है दोस्तों क्या हिटमैन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले नंबर-1 बल्लेबाज बन पाएगे. इसके बारे में आपका क्या कहना है आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे.