Yuvraj Singh: हर क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप बहुत मायने रखता है. लेकिन उससे भी ज्यादा इस खास टूर्नामेंट में किसी खिलाड़ी द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन बहुत ही यादगार माना जाता है.
ऐसा ही प्रदर्शन भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह द्वारा आज ही के दिन 2011 विश्व कप में एक ऐसी यादगार पारी खेली गई थी.
जिसको आज भी कोई क्रिकेट दर्शक नही भूल पाया है. तो चलिए नजर डालते युवी की उस खास पारी के उपर.
A classic all-round performance by Yuvraj Singh on this day in 2011 World Cup.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 20, 2023
113(120) with bat & 2/18(4) with ball against West Indies while having lots of pain & vomit – The World Cup of Yuvi. pic.twitter.com/t0OIgi28s5
2011 विश्व कप में युवराज सिंह की शानदार पारी
टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह ने बहुत से मैचों में अपनी टीम के लिए बेस्ट प्रदर्शन किया है. लेकिन आज भी सबसे बेस्ट पारी युवराज सिंह की 2011 World Cup में वेस्टइंडीज के खिलाफ मानी जा रही है.
क्योकि उस मैच में युवराज सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 10 चौकों और 2 चक्कों की सहायता से 113 रनों की शतकीय पारी खेली थी.
इतना ही नही युवी ने गेंदबाजी में भी विरोधी टीम को परेशान करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर वेस्टइंडीज टीम के 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने में कामयाब रहे थे.
उस लाजबाव प्रदर्शन के बाद युवी की उस पारी की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तो आप युवराज की उस पारी को लेकर क्या राय देना चाहते है.
आप भी अपने विचार कमेंट के जरिये हमारे साथ जरुर सांझा करे. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे.