विश्व कप क्रिकेट का यह सत्र बेहद रोमांचक रहा है. विशेषकर एशियाई टीमों के बीच के मुकाबले दर्शकों को बेहद पसंद आए हैं. 31 अक्टूबर 2023 को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया.
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए थे. बांग्लादेश ने तौहीद हृदोय को टीम में शामिल किया, जबकि पाकिस्तान ने फखर जमान, सलमान अली आगा और उस्मान मीर को मौका दिया.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
बांग्लादेश के टॉप-4 बल्लेबाज इस प्रकार से हुए आउट
पहला विकेट: तंजीद हसन (0), विकेट- शाहीन शाह आफरीदी, 1-0
दूसरा विकेट: नजमुल हुसैन शान्तो (4), विकेट- शाहीन शाह अफरीदी, 2-6 .
तीसरा विकेट: मुश्फिकुर रहीम (5), विकेट- हारिस रऊफ, 3-23
चौथा विकेट: लिटन दास (45), विकेट- इफ्तिखार अहमद, 102/4
बांग्लादेश की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उन्हें लगातार विकेट गंवाने पड़े. हालांकि, लिटन दास ने बीच के ओवरों में धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की और विकेट चटकाए.
दोनों ही टीमों ने बहुत ही खूबसूरत क्रिकेट खेल रही है और दर्शकों को मनोरंजित कर रही है. बांग्लादेश मैच में एक बड़े स्कोर की और बढ़ रही है. लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है.
दोनों टीमों के हेड टू हेड आँकड़े
अब तक दोनों टीमों के बीच वनडे में 38 मुकाबले खेले गए हैं. इन मुकाबलों में 5 बार बांग्लादेश को जीत मिली है वही 33 बार पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की है. वहीं वनडे वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमों के बीच 2 मुकाबले हुए है.
इसमें एक बार पाकिस्तान और एक बार बांग्लादेश जीतने में कामयाब रही है. वर्ल्ड कप 2023 का सफर दोनों ही टीमों का बहुत निराशाजनक रहा है. अगर बांग्लादेश इस मैच को हार जाती है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता बंद हो जाएगा.