Providence Stadium’s Pitch Report And Stats: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज दूसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. जो भारतीय समयनुसार 8 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया पहले टी20 मुकाबले में मिली हार को भुलाकर एक अच्छी शुरुआत करने के इरादे के साथ मैदान में उतरेगी.
इस सीरिज में वेस्टइंडीज की टीम ने एक मैच जीतकर सीरिज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. लेकिन क्या आप जानते है गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच और आंकड़े कैसे है. तो चलिए अच्छे से जानते है पिच रिपोर्ट और मैदान के सभी आंकड़े के बारे में विस्तार से.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
गुयाना प्रोविडेंस स्टेडियम पिच रिपोर्ट
गुयाना प्रोविडेंस स्टेडियम पिच की बात करे तो तेज़ गेंदबाज़ों को विकेट लेने में बहुत ज्यादा मदद मिलती है. इस मैच में जीतने भी मैच खेले गए वह लो स्कोरिंग मैच रहे है. जैसे-जैसे मैच अंतिम ओवर की तरफ जाता है तो बल्लेबाजों द्वारा रब बनाना और भी मुश्किल जो जाता है.
इस मैदान का पहली पारी का स्कोर 123 रन रहा है. लेकिन कुछ ऐसे भी मैच देखने को मिले जिसमे 150 से भी अधिक का स्कोर दर्ज हुआ. यानी की जो टीम इस मैच में बाद में बल्लेबाजी करती है उसके जीतने के चांस ज्यादा रहते है.
गुयाना प्रोविडेंस स्टेडियम के आकड़े
इस मैदान में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन का बल्ला खूब आग उगलता है. क्योकि गुयाना प्रोविडेंस स्टेडियम में सबसे ज्यादा 12 छक्के पूरन के नाम दर्ज है.
इस पिच पर गेंदबाजो को काफी ज्यादा मदद मिलती है. इसलिए इस मैदान में बेस्ट गेंदबाजी का खिलाफ जेसन होल्डर के नाम दर्ज है. होल्डर ने पाकिस्तान के खिलाफ 2021 में 26 रन देकर 4 विकेट झटके थे.
इस मैदान पर अब तक कुल 11 मुकाबले खले गए है. जिसमें वेस्टइंडीज़ की टीम 3 में जीत दर्ज करने में कामयाब हुई है. इसके साथ ही दौरा करने वाली टीमों ने 3 और अन्य टीम ने 3 मुकाबले जीते हैं. वहीं 3 मुकाबलों का कोई परिणाम नही निकला है.
गुयाना प्रोविडेंस स्टेडियम में जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करगी उसका हारना लगभग निश्चिंत है. क्योकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 3 ही मैच जीत पाई है.
वहीं चेज करने वाली टीम 5 मैच जीतने में कामयाब हुई है. आपके हिसाब से भारत को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए या गेंदबाजी. इसके बारे में आप भी अपनी विचार हमारे साथ जरुर साँझा करे.