भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरिज का आज पहला वनडे मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर कप्तान हादिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी के आगे खी हद तक कगारु टीम बेबस होती नजर आ रही है. इसी बीच रविंद्र जडेजा ने डाइव लगाकर मार्नस लाबुशेन का बहुत ही शानदार कैच लपका है. तो चलिए एक नजर डालते है जडेजा के उस अविश्वसनीय कैच के उपर.
Outstanding blinder from Jadeja… Looking in pure form today in the field… #INDvsAUS #Jadejahttps://t.co/aPJPdE9xSH
— Suryansh (@Suryansh1329) March 17, 2023
जडेजा ने पकड़ा अधभुत कैच
टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाने जाते है. ऐसा ही देखने को मिला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में.
भारत की तरफ से 23वां ओवर कप्तान हार्दिक पांड्या ने कुलदीप यादव को दिया. इस ओवर की चौथी गेंद कुलदीप ने ऑफ स्टंप पर पिच करते हुए शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद डाली. इस गेंद को मार्नस लाबुशेन ऑफ साइड की तरफ स्लेश करने का प्रयास करते है.
लेकिन बल्ले और गेंद का सही तालमेल नही होने के कारण बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े जडेजा के हाथों में चली जाती है. जडेजा ने इस गेंद को हवा में फ्लाइंग कैच के रूप में बदल देते है.
https://twitter.com/superking1815/status/1636668699464863744
जिसके चलते मार्नस को 15 रनों के निजी स्कोर पर विकेट गवाना पड़ा. इस विकेट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को 139 रनों के स्कोर पर चौथा झटका लगा है
आपको रविंद्र जडेजा का यह अधभुत कैसा लगा. हमे कमेंट में जरुर बताए. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे.