क्रिकेट में कितना कुछ भी हो जाए लेकिन पाकिस्तान की टीम अपनी मनमानी नही चला सकती. अब ऐसा ही वाक्य सामने आया की पाकिस्तान की टीम भारत की यात्रा करना चाहता है.
इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत की यात्रा करने की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आंतरिक व विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है. इस पत्र में सलाह मांगी गई है कि क्या पाकिस्तान टीम को भारत की यात्रा करने की अनुमति दी जाए.
साथ ही यदि मंजूरी मिलती है तो क्या पाकिस्तान को खेलों के लिए निर्धारित पांच स्थानों में से किसी के बारे में कोई आपत्ति तो नही है. इतना ही पत्र में यह साफ-साफ लिखा गया है कि क्या पाकिस्तानी सरकार एक सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल हारी टीम के साथ भेजना चाहती है.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
क्या सरकार की मंजूरी के बिना यात्रा नहीं करेगी पाकिस्तान टीम
आपको बता दूँ की PCB ने इस पत्र को इसलिए लिखा क्योंकि किसी भी अन्य देश के दौरे के विपरीत दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण भारत दौरे के लिए सरकार की अनुमति की बहुत जरुरी होती है.
इस पत्र का सरकार के लिए जवाब देने की कोई समय सीमा नहीं है. लेकिन उसके बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सरकार की मंजूरी के बिना भारत की यात्रा नहीं करेगा.
PCB ने सरकार के साथ पाकिस्तान का शेड्यूल भी शेयर किया है. इस शेड्यूल में पाकिस्तान की टीम 9 लीग मैच 5 शहरों में खेलने वाली है. जिसका सबसे अहम और बड़ा मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेला जाना है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिखा की पाकिस्तानी सरकार का मंजूरी देने और निर्णय लेने का विशेषाधिकार है. सरकार हमारे लिए जो भी निर्णय लेगी हम उसका पालन करेगें.
इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा की हम पूरी तरह से सरकार के निर्णय पर निर्भर है. इसलिए सरकार जो भी फैसला करेगी वह हमारा अंतिम फैसला होगा.