क्रिकेट टीम ने आज बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियमानुसार 5 रनों से जीत दर्ज की इस जीत के साथ ही भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना सुनिश्चित हो गया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 185 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित 16 ओवर में 145 रन ही बना सकी और इस मैच को 5 रन से हार गई , इस मैच में बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य दिया गया था.
बांग्लादेश की पोस्ट शुरुआत के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेश की टीम को निर्धारित 16 ओवर में 151 रन बनाने दिए और भारत के लिए इस मैच में जीत निश्चित की. भारत की तरफ से इस मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए वही मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला.
रोहित शर्मा ने अर्शदीप को बताया जीत का हीरो
भारत और बांग्लादेश के मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि भारत के लिए यह जीत बहुत ही महत्वपूर्ण रही एक समय पर उन्हें ऐसा लग रहा था कि भारत के हाथ से यह मैच निकल चुका है क्योंकि बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने बांग्लादेश की टीम को बहुत ही अच्छी शुरुआत दी थी.
इसके बाद फिर शर्मा ने कहा कि जब अर्शदीप गेंदबाजी करने आए तो हमने उनसे पूछा था कि तुम वही करो जो हमारे लिए करते आ रहे हो और उसने वही किया और टीम के लिए अच्छा साबित हुआ, अर्शदीप ने बुमराह की कमी को पूरा किया क्योंकि चोट के चलते बुमराह वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं है.
आगे बात करते हुए रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी तारीफ करते हुए कहा कि वह हमेशा टीम के लिए उपलब्ध रहते हैं और जब भी टीम को विकेट की जरूरत रहती है तब वह आगे आकर टीम को विकट परिस्थितियों से बाहर निकालते हैं. आगे रोहित शर्मा ने विराट कोहली के नाबाद 64 रनों की पारी की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हमें एशिया कप के बाद उनसे यही उम्मीद थी, उन्होंने इसके साथ लोकेश राहुल की पारी की भी तारीफ की.