क्रिकेट के खेल में कोई भी खिलाड़ी कभी भी एक स्थान पर नही रहता है. क्योकि हर खिलाड़ी को अच्छे और बुरे दौर दे गुजरना पड़ता है. हर टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी आते है. लेकिन अपनी फॉर्म को बरकरार नही रख पाते और स्लेकटर की तरह से बाहर का रास्ता देखना पड़ता है.
Also Read – T20 में KL Rahul का यह खास रिकॉर्ड खतरे में, दक्षिण अफ्रीका का यह तूफानी बल्लेबाज 4 कदम दूर, जानिए
आप भी जानतें ही है टीम इंडिया में एक से बेहतर एक खिलाड़ी भरे पड़े. लेकिन उन सभी मौका मिलना बहुत ही मुश्किल है. इसी बीच आईपीएल के बाद टीम टीम इंडिया के योर्कर किंग जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के लिए ये दो युवा खिलाड़ी खतरा बनते जा रहे है. क्योकि आईपीएल 2022 में उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था. अगर बुमराह और शमी की फॉर्म में थोड़ा सा भी उतार चढ़ाव देखने को मिला तो यह दोनों ही खिलाड़ी इनको टीम इंडिया की टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते है.
Also Read – धोनी का यह विस्फोटक खिलाड़ी टी20 सीरिज में काटेगा रोहित के इस धुरधर खिलाड़ी का पता, जानिए
IPL 2022 में उमरान मलिक का प्रदर्शन
उमरान मलिक को तेज रफ्तार के लिए जाना जाता है. क्योकि यह खिलाड़ी लगातार 150 की स्पीड से लगातार गेंदबाजी कर सकता है. यही करके दिखाया आईपीएल 2022 में. उमरान ने आईपीएल के 15वे सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 14 मैच खेलते हुए 22 विकेट अपने नाम किये थे. इतना ही नही में उमरान मलिक IPL 2022 में 150 की रफ्तार से दूसरी सबसे तेज गेंद डाकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था.
Also Read – विराट कोहली हुए भावुक, ट्रोलर को जबाव देते हुई कहा मैंने वो सब देखा है जो क्रिकेट मुझे दिखाना चाहता है
अर्शदीप सिंह IPL 2022 में प्रदर्शन
अगर नजर डाली जाए अर्शदीप सिंह के IPL 2022 में प्रदर्शन के उपर तो इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2022 में 14 मैच खेलते हुए 10 विकेट लेना का कारनामा किया है. इस प्रदर्शन को को देखते हुए टीम इंडिया में यह खिलाड़ी मोहम्मद शमी की जगह के लिए खतरा बन सकता है. क्योकि इस युवा खिलाड़ी के पास गेंदबाज को स्विंग कराने का बहुत अच्छा हुनर भी है.
Also Read – दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में इतिहास रचने से एक कदम दूर टीम इंडिया, जानिए
तो दोस्तों आपको क्या लगता है उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जिस प्रकार से अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर रहे है. क्या आने वाले समय में बुमराह और शमी का टीम इंडिया से पता काट सकतें है. इसके उपर आपके क्या विचार है. क्या आने वाले समय में यह दोनों युवा खिलाड़ी टीम का हिस्सा बन पाएगे.