महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के अटकलों को लेकर चर्चा तेज हो गई. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान कुल माही को लेकर अब लोगों की प्रतिकिया ही देखने को मिल रही है. वैसे आईपीएल 2022 को लेकर CSK की टीम प्लेऑफ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है. इसके साथ ही धोनी की उम्र 40 पार कर चुकी है. ऐसे में धोनी से संन्यास के बारे सवाल पूछना जायज सी बात है. वैसे सभी फैन्स और खेल जगत के दिग्गज को पता है की धोनी जब मन बना लेते है तो संन्यास की घोसना भी टाइम देखकर नही करते है.
वैसे आप सभी तो जानते ही है की एम एस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अचानक सभी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरानी में डाल दिया था. इसी को लेकर कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने धोनी को संन्यास को लेकर सवाल भी पूछा था. मॉरिसन ने धोनी से कहा था किया क्या येलो कलर में ये आपका आखिरी मैच है तो इस पर MS Dhoni ने जबाव देते हुई कहा नही ये मेरा आखिरी मैच नही है.
धोनी के संन्यास को लेकर शोएब अख्तर ने दिया बड़ा ब्यान
धोनी के आईपीएल संन्यास को लेकर पाकिस्तान के शोएब अख्तर ने ब्यान में कहा की धोनी को समझना बहुत ही मुश्किल है. अख्तर का एक ब्यान में यह भी कहना है की धोनी कही आधी रात को कोई भी गाना ना लगा दे की में इस गाने में रिटायरमेंट लुगा. शोएब अख्तर ने यह भी कहा की करे बारे में कुछ भी कहना या सोचना भी ही मुश्किल है की वो किस समय क्या करने वाले है. लास्ट ब्यान में जाते-जाते स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा की धोनी मनमौजी किस्म के इंसान है वो ये सब जानबूझकर नही करते यह msd की आदत बन चुकी है.
अख्तर ने एक ब्यान में यह भी कहा की धोनी को किस टाइम क्या करना वह भली भांति जानते है. अगर धोनी ने ठान लिया की रात को 3 बजे भी संन्यास लेना है तो इसके बारे में वो ज्यादा नही सोचें उसी समय रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते है. इसके साथ यह भी कहा की धोनी सभी खिलाड़ियों से उल्टा चलता है. एम एस धोनी ने सोच लिया की आईपीएल का एक और सीजन खेलना है तो वि इस बात से पीछें नही हटेगे.