भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरिज का आज दूसरा वनडे मुकाबला डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. कही हद तक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के यह फैसला सही होता नजर आ रहा है.
क्योकि भारत को शुरुआत में ही बहुत बड़ा झटका लग गया है. भारत ने पहला विकेट महज 3 रन पर शुभमन गिल का विकेट गवा दिया है.
Hello @StarSportsIndia why are you shoving English deep into our ears in the channel #StarSportsHindi. #HindiHaiHum @BCCI #INDvsAUS pic.twitter.com/JtJQXZQvjX
— Jadumoni Bhandari 🇮🇳❤️ (@jadumoni_b) March 19, 2023
शुभमन गिल सस्ते में लौटे पवेलियन
टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 2 गेंदों का सामना करने के बाद 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हुई.
आपको बता दूँ की इस सीरिज में दूसरी बार शुभमन गिल का मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया है. स्टार्क ने गिल को गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिचिंग करवाते हुए फुल लेंथ गेंद डाली.
गिल गेंद का पीछा करते है और गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में प्वाइंट पर खड़े फील्डरमार्नस लाबुशेन के हाथो में सीधा कैच थमा बैठते है. इसके साथ ही भारत का 3 के स्कोर पर पहले विकेट का पतन हो जाता है.