SRH vs KKR Head To Head Records – हैदराबाद बनाम कोलकाता

srh-vs-kkr-head-to-head-in-ipl-sunrisers-hyderabad-vs-kolkata-knight-riders-head-to-head-records

Indian Premier League (IPL) में है टीम चाहती है की वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करे और अपनी टीम को आगे तक लेकर जाए. लेकिन ऐसे करने में कुछ ही टीम ही कामयाब हो पाती है. आज हम आपको srh vs kkr head to head के बारे में बताने वाल है.

आखिर srh vs kkr head to head in ipl में कौन सी टीम किस पर भारी है, और srh vs kkr head to head win में कौन सी टीम ने एक दुसरे के खिलाफ कितने मुकाबले जीतने में कामयाब हुई है. और इन दोनों टीमो ने अपने Home Ground में कैसा खेल खेला है. तो चलिए जानते है srh vs kkr head to head record के बारे में पूरी जानकरी के साथ.

SRH vs KKR Head To Head In IPL History

कुल मैच17
कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते10
सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते7
KKR के खिलाफ SRH का उच्चतम स्कोर209
SRH के खिलाफ KKR का उच्चतम स्कोर183
KKR के खिलाफ SRH का कम स्कोर128
SRH के खिलाफ KKR का कम स्कोर101

हैदराबाद और कोलकाता के बीच अभी तक कुल 17 मुकाबले खेले गए है. इन 17 मैचों में कोलकाता की टीम ने 10 और हैदराबाद की टीम ने 7 मैचों में जीत दर्ज की है. अगर SRH vs KKR Head To Head In IPL History पर नजर डाले तो कोलकाता की टीम हैदराबाद पर भारी नजर आर रही है.

विजेता टीममैच जीतामैदानमैच तारीख
कोलकाता नाइट राइडर्स48 रनकोलकाता14 अप्रैल 13
सनराइजर्स हैदराबाद5 विकेटहैदराबाद19 मई 13
कोलकाता नाइट राइडर्स7 विकेटहैदराबाद18 मई 14
कोलकाता नाइट राइडर्स4 विकेटकोलकाता24 मई 14
सनराइजर्स हैदराबाद16 रनविशाखापत्तनम22 अप्रैल 15
कोलकाता नाइट राइडर्स35 रनकोलकाता4 मई 15
कोलकाता नाइट राइडर्स8 विकेटहैदराबाद16 अप्रैल 16
कोलकाता नाइट राइडर्स22 रनकोलकाता22 मई 16
सनराइजर्स हैदराबाद22 रनदिल्ली25 मई 16
कोलकाता नाइट राइडर्स17 रनकोलकाता15 अप्रैल 17
सनराइजर्स हैदराबाद48 रनहैदराबाद30 अप्रैल 17
कोलकाता नाइट राइडर्स7 विकेटबेंगलुरु17 मई 17
सनराइजर्स हैदराबाद5 विकेटकोलकाता14 अप्रैल 18
कोलकाता नाइट राइडर्स5 विकेटहैदराबाद19 मई 18
सनराइजर्स हैदराबाद14 रनकोलकाता25 मई 18
कोलकाता नाइट राइडर्स6 विकेटकोलकाता24 मार्च 19
सनराइजर्स हैदराबाद9 विकेटहैदराबाद21 अप्रैल 19

हैदराबाद बनाम कोलकाता आमने- सामने के आंकड़े: हैदराबाद के घरेलू मैदान में

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने घरेलु मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 6 मैच खेले है. जिसमे हैदराबाद की टीम को 3 में जीत और 3 में हार का मुँह देखना पड़ा है. यानी की सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम का अपने Home Ground में भी Records कुछ खाश नही है.

कुल मैच6
घरेलु मैदान में जीते3
घरेलु मैदान में हारे3

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आमने- सामने के आंकड़े: कोलकाता के घरेलू मैदान में

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने घरेलु मैदान यानी Eden Garden में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 8 मैच खेले है. जिसमे कोलकाता टीम को 6 में जीत और 2 में हार झेलनी पड़ी है. कोलकाता टीम के Home Ground Records में हैदराबाद टीम से काफी बेहतर नजर आ रही है.

कुल मैच8
घरेलु मैदान में जीते6
घरेलु मैदान में हारे2

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Head To Head Playoffs

अगर बात करे SRH vs KKR के Playoffs की तो ये दोनों टीमें 2 बार Playoffs में आमने-सामने आ चुकी है. सबसे पहले आईपीएल 2017 में कोलकाता और हैदराबाद का प्लेऑफ खेला गया जिसमे SRH की टीम ने KKR के सामने 20 ओवर में 128 का लक्ष्य रखा. जिसको कोलकाता की टीम ने 5.2 ओवर में 48 बनाकर DLS नियम से मैच को जीत लिया था.

इसके बाद इन दोनों टीमों आईपीएल 2018 के Playoffs में आमना-सामना हुआ. जिसमे Sunrisers Hyderabad (SRH) टीम पहलें खेलते हुए Kolkata Knight Riders (KKR) के सामने 20 ओवर में 174 रन का स्कोर खड़ा किया. लेकिन कोलकाता की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में महज 160 रन ही बना पाई और हैदराबाद की टीम ने इस मुकाबले को 14 रनों के साथ जीत दर्ज की थी.

प्लेऑफ मैच साल2017, 2018
कुल प्लेऑफ मैच2
कोलकाता ने प्लेऑफ मैच जीते1
हैदराबाद ने प्लेऑफ मैच जीते1

Head To Head SRH vs KKR In IPL Final

हर टीम का सपना होता है की वह आईपीएल के Final में प्रवेश करे और फाइनल का खिताब अपने ना करे. लेकिन ऐसा कुछ ही टीम करने में कामयाब हो पाती है. तो चलिए जानते है SRH vs KKR In IPL Final के बारे में. तो जानकरी के मुताबिक आपको बता दूँ की ये दोनों ही टीमें अभी तक एक भी बार आईपीएल के फाइनल में आमने-सामने नही आई है.

इस लेख के माध्यम से आपने SRH vs KKR Head To Head के बारे में जान लिया होगा. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और आप अपनी राय कमेंट में दीजिए.

Share kare!
Yuvraj Kore
Yuvraj Kore

I have full dedication to write content on cricket analysis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *