भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरिज का आज दूसरा वनडे मुकाबला डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. कही हद तक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के यह फैसला सही होता नजर आ रहा है.
क्योकि भारतीय टीम आधी टीम पवेलियन लौट गई है. इसके साथ ही इस मैच में स्टीव स्मिथ का हार्दिक पांड्या का बहुत हीअधभुत कैच पकड़ा है. जिसे देखकर आप भी दांतों तले उगली दबा लेगे. तो चलिए नजर डालते है हार्दिक की विकेट के उपर.
WOW!! #SteveSmith, what a grab
— Smriti Sharma (@SmritiSharma_) March 19, 2023
😍#INDvsAUS pic.twitter.com/VIh6YhfqU0
हार्दिक का सूपड़ा साफ़
टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी 3 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 1 रन बनाकर सीन एबॉट की गेंद का शिकार हो गए.
हार्दिक पांड्या को शॉन एबॉट ने गेंदबाजी करते हुए गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर पिच करते हुए गुड लेंथ गेंद डाली. हार्दिक ने उस गेंद का पिचा करते हुए स्लिप में शॉट खेलने की कोशिश की.
Kangaroos after having Red Bull🔥🔥
— Vaishnav S D (@Krik_freac) March 19, 2023
Smith you beauty🔥🔥#INDvsAUS #SteveSmith pic.twitter.com/GrxhSQckdi
लेकिन अच्छी तरह से बल्ले का सम्पर्क न होने के कारण स्लिप में खड़े स्मिथ के हाथों में कैच थमा बैठें. स्मिथ ने अपने दाहिने ओर गोता लगाते हुए मुश्किल कैच को लपक लिया.
हार्दिक पांड्या के रूप में भारत का 49 रनों के स्कोर पर पाँचवा विकेट गवा दिया. तो आपको स्टीव स्मिथ का यह अविश्वसनीय कैच कैसा लगा कमेन्ट में अपनी राय जरुर दे.