भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के चलते कगारु टीम पर अपना दबदबा बनाए हुए है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती 2 टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर सीरिज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
अब भारतीय टीम इस सीरिज का तीसरा टेस्ट मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा की नजर मैच के साथ-साथ सीरिज को अपने नाम करने पर रहने वाली है.
लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी का इंदौर के होलकर स्टेडियम में रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया टीम को परेशानी में डाल सकता है. तो चलिए दोस्तों नजर डालते है उस रिकॉर्ड के उपर.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
होलकर में इस भारतीय खिलाड़ी का चलता है सिक्का
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का होलकर के मैदान में तूती बोलती है. क्योकि इस मैदान में अश्विन के आकड़े सभी को हैरान करने वाले है. वैसे तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दो टेस्ट मैचों में कगारु टीम को काफी ज्यादा परेशान किया है.
अश्विन ने इस मैदान पर 2 टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट लेने का कारनामा किया है. रविचंद्रन अश्विन का इंदौर के होलकर स्टेडियम में 12.50 का औसत रहता है.
इसलिए इस मैदान में पर भी अश्विन को स्पिन गेंदबाजी के चलते भुत ज्यादा मदद मिलने वाली है. यानी की अगर कगारु टीम को तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करनी है तो रविचंद्रन अश्विन की फिरकी गेंदबाजी से बचकर रहना होगा.
टेस्ट में अश्विन का प्रदर्शन
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी किए साथ-साथ बल्लेबाजी में अपना सिक्का जमा रखा है. अश्विन ने 90 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 463 विकेट अपने नाम कर चुके है. इसके साथ ही 5 शतक और 13 अर्धशतक की सहायता से 3103 रन बना चुके है. इसलिए कगारु टीम द्वारा अश्विन को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है.