T20 World Cup Winners List – जैसे-जैसे खेल में बदलाव हो रहा है वैसे-वैसे कम ओवर का खेल देखने को मिल रहा है. पहले क्रिकेट में 60-60 ओवर के मैच देखने को मिलते थे. लेकिन समय के साथ-साथ कम ओवर के मैच देखना क्रिकेट दर्शक ज्यादा पसंद करने लगे है. इसी को देखते हुए ICC ने 2005 में T20 फोर्मेट का आयोजन किया था.
2005 के बाद लोगों ने टी20 को बहुत सारा प्यारा दिया और एक बार फिर से ICC को सोचने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद 2007 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 20-20 ओवर का पहला विश्व कप आयोजित किया था. सभी क्रिकेट प्रेमियों ने T20 World Cup को बहुत सारा प्यार दिया. जिसकी बदौलत आज टी20 क्रिकेट ने एक अलग ही पहचान बना ली है.
इसी को देखतें हुए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से टी20 विश्व कप विजेताओं की सूची के बारे ने बताने वाले है. आखिर 2007 के बाद किस देश ने कितनी बार टी20 विश्व कप जीतने का कारनामा अपने नाम किया है. तो चलिए दोस्तों जानते है T20 World Cup Winners List के बारे में अच्छे से.
T20 World Cup Winners List- टी20 विश्व कप विजेताओं की सूची
S.NO. | Winner | Runner up | Year/Host |
1 | India | Pakistan | 2007/South Africa |
2 | Pakistan | Sri Lanka | 2009/England |
3 | England | Australia | 2010/ West Indies |
4 | West Indies | Sri Lanka | 2012/Sri Lanka |
5 | Sri Lanka | India | 2014/Bangladesh |
6 | West Indies | England | 2016/India |
7 | Postponed due to COVID-19 pandemic | Postponed due to COVID-19 pandemic | 2020/Australia |
8 | Australia | New Zealand | Oman & UAE |
9 | TBD | TBD | 2022/Australia |
ये भी पढ़े – T20 World Cup 2021 Points Table And Ank Talika
2007 टी20 विश्व कप विजेता – भारत
2007 में यह भारत और सभी टीमों के लिए पहला टी20 विश्व कप था. सभी के लिए यह टी20 फोर्मेट नया था. लेकिन दिलचस्प बात यह थी की भारतीय टीम में बहुत से नए चेहरें शामिल कियें और साथ ही भारतीय टीम की कप्तानी युवा विकेटकीपर एमएस धोनी को दी गई थी. लेकिन फिर भी भारतीय टीम ने अच्छा खेल दिखाया और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई.
टी20 विश्व कप 2007 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. जिसमे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 157/5 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसमे सबसे ज्यादा गौतम गंभीर ने 75 रन की शानदार पारी खेली थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में 152 रनों पर ही ढेर हो गई और भारत ने 2007 टी20 विश्व कप को 5 रनों से जीतकर पहला T20 World Cup जीतने वाला देश बन गया.
2009 टी20 विश्व कप विजेता – पाकिस्तान
T20 World Cup 2007 में भारत के हाथों हारने के बाद पाकिस्तान ने 2009 में एक बार फिर फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रही. पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर एक बार फिर से फाइनल की दावेदारी पेस की थी.
इस बार पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से था. श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमे श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने अपनी टीम के लिए 64 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इस लक्ष्य का पीछा करतें हुए पाकिस्तान की टीम ने यह मुकाबला 8 गेंद शेष रहते T20 World Cup 2009 का खिताब अपने नाम कर लिया.
T20 World Cup Winner 2010 – England
टी20 विश्व कप का 2010 की मेज़बान वेस्टइंडीज में की गई थी. T20 World Cup 2010 के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की और दूसरें सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 2009 की चैंपियन पाकिस्तान को 3 विकेट से रौंदा
अब इंग्लैंड के लिए पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका था. टी20 विश्व कप 2010 में ऑस्ट्रेलिया ने पहलें बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाने में कामयाब रहा. लेकिन इंग्लैंड के सामने यह स्कोर छोटा पड़ गया. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसी के साथ इंग्लैंड पहली बार आईसीसी ट्रॉफी यानी की टी20 विश्व कप 2010 का खिताब जीता था.
ये भी पढ़े – ICC T20 World Cup 2021 Schedule, Team, Venue, Match Time, Point Table – टी20 विश्व कप समय सारणी
T20 World Cup Winner 2012 – West Indies
टी 20 की सबसे विस्फोट टीम वेस्टइंडीज के लिए T20 World Cup अच्छे नही रहे. लेकिन इस टीम ने टी 20 विश्व कप 2012 में वापसी करतें हुए. T20 World Cup 2012 के दूसरें सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हराकर टी 20 विश्व कप 2012 के फाइनल में प्रवेश किया.
श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में एक बार फिर वेस्टइंडीज की टीम लड़खड़ा गई. लेकिन मार्लन सैमुअल्स ने अपने टीम को संभालते हुए 20 ओवर में 137/6 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुचाया. इस छोटे से स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की खतरनाक गेंदबाजी के आगे नही टीक पाई. श्रीलंका की पूरी टीम 101 रन पर आलआउट हो गई और वेस्टइंडीज ने T20 World Cup 2012 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
T20 World Cup Winner 2014 – Sri Lanka
श्रीलंका के लिए सब्र की घड़ी आखिर आई ही गई. आईसीसी टी 20 विश्व कप टूर्नामेंट में बहुत सारे सेमीफाइनल और फाइनल हारने के बाद आखिरकार श्रीलंका की टीम टी 20 विश्व कप का खिताब जीतने में कामयाब हो ही गई. श्रीलंका की टीम ने वेस्टइंडीज को 27 रन से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया.
T20 World Cup 2014 में श्रीलंका का सामना भारत से होना था जो 2007 टी 20 विश्व कप जीत चुकी थी. आईसीसी टी 20 विश्व कप 2014 के फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 130/4 का स्कोर रखा. इस आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने 13 गेंद रहते हुए 6 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया और श्रीलंका की टीम T20 World Cup 2014 चैपियन बन गई. आखिरकार 2014 टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम को जीत का स्वाद चखने को मिल ही गया.
2016 टी20 विश्व कप विजेता – वेस्टइंडीज
T20 World Cup Winners List की सूची में वेस्टइंडीज एकमात्र ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा ICC T20 World Cup की ट्रॉफी अपने नाम की है. 2012 टी 20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा किया था और वर्ल्ड कप 2016 में इंग्लैंड को आखरी ओवर में हराकर वेस्टइंडीज की टीम ने इतिहास रच दिया.
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करतें हुए वेस्टइंडीज के सामने 155/9 पहाड़ समान स्कोर खड़ा किया. हालांकि कार्लोस ब्रैथवेट की तूफानी बल्लेबाजी के आगे इंग्लैंड के गेंदबाज भी हताश नजर आए. वेस्टइंडीज टीम को लास्ट ओवर में जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी. लेकिन कार्लोस ब्रैथवेट ने बेन स्टोक्स के ओवर में लगातार 4 छक्के लगाकर पुरे मैच का तख्ता ही पलट दिया. इसी के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी बार “T20 World Cup“ जीतकर इतिहास रच दिया.
WC T20 Winners 2021 – Australia
WC T20 Winners List में एक नई ही टीम ने बाजी मारी है. जी हां दोस्तों T20 World Cup 2021 में Australia ने New Zealand को हराकर 2021 टी20 विश्व कप विजेता का ख़िताब अपने नाम किया है.
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 173 रन का टारगेट दिया. जिसको Australia की टीम ने 18.5 ओवर में ही इस स्कोर को हासिल कर लिया और टी20 विश्व कप विजेताओं की सूची में ऑस्ट्रेलिया ने भी अपना नाम दर्ज कर लिया है.
निष्कर्ष
हर टीम का सपना होता है की वह अपने देश के लिए ICC T20 World Cup की ट्रॉफी नाम करे. लेकिन कहतें है ना जो अच्छा खेल दिखता है वहीं जीत का असली हकदार होता है. तो दोस्तों आपको “T20 World Cup Winners List“ की यह खाश जानकारी कैसी लगी हमे कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.