IND vs AUS 1st ODI: भारतीय टीम ने टेस्ट सीरिज पर कब्जा करने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरिज खेलने के मैदान में उतरेगी. इस वनडे सीरिज का पहला मैच 17 मार्च 2023 को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस सीरिज में भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियों की टीम में वास्पी हुई है. इसके साथ ही पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है.
ऐसे में आज हम आपको इस लेख में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताने वाले है. तो चलिए इसके बारे में अच्छे से जानते है.
सलामी जोड़ी
रोहित शर्मा को पहले वनडे में आराम देने के बाद भारत की तरफ से सलामी जोड़ी के तौर पर ईशान किशन और शुभमन गिल को मौका दिया जाएगा. ये दोनों ही बल्लेबाज तेजी के साथ रन बनाने के लिए जाने जाते है. क्योकि इन दोनों ही बल्लेबाजो के नाम दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
मिडिल और लोअर ऑर्डर बल्लेबाज
पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के मिडिल और लोअर ऑर्डर बल्लेबाज ने बहुत ही अच्छा खेल दिखाया है. इसलिए मिडिल और लोअर ऑर्डर बल्लेबाज में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में मौका दिया जाएगा.
टीम इंडिया के गेंदबाज
टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात करे तो सभी गेंदबाज अच्छी फॉर्म में चल रहे है. इसलिए पहले वनडे मैच में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच की प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मैच में भारत की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है.