IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरिज खेली जानी है. जिसमे भारत ने पहले वनडे मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरिज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
अब भारतीय टीम की नजर दूसरे वनडे में जीत के साथ-साथ सीरिज को भी अपने नाम करने पर रहने वाली है. इसके साथ ही दूसरे वनडे में हिटमैन रोहित शर्मा की वापसी होने वाली है.
ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकते है. तो चलिए अच्छे से जानते है आखिर हार्दिक कौन-कौन से बदलाव करने वाले है.
सलामी जोड़ी
पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की सलामी जोड़ी कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाई थी. अगर भारत को सीरिज अपने नाम करनी है तो सलामी जोड़ी का चलना बहुत जरुरी है. इसलिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनर की भूमिका अदा करेगें.
मिडिल और लोअर ऑर्डर बल्लेबाज
वैसे देखा जाए तो भारतीय टीम के मिडिल और लोअर ऑर्डर बल्लेबाज ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया था. जिसके चलते भारतीय टीम को पहले वनडे मैच में जीत हासिल हुई थी.
इसलिए दूसरे वनडे में एक बार फिर विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया जाएगा.
टीम इंडिया के गेंदबाज
हर टीम के लिए गेंदबाज का बहुत ही अहम रोल होता है. ऐसा ही कर दिखाया पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शमी और सिराज ने अपनी तेजतरार गेंदबाजी के चलते कगारु टीम को घुटनों पर लाकर खड़ा कर दिया. इसी को देखते हुए हार्दिक पांड्या गेंदबाजी में कुछ बदलाव नही करने वाले है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज.
आपके हिसाब से दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम में किस-खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहिए. इसके बारे में आपका क्या कहना है. आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे.