IPL 2022 के 58वा मुकाबला राजस्थान और दिल्ली के बिच खेला गया था. जिसमे दोनों ही टीमों में अच्छा प्रदर्शन किया था. राजस्थान की टीम ने फ्ल्ले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 20 ओवर में 160 रन बनाए और दिल्ली को 161 रनों का लक्ष्य दिया. जिसमे राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 50 रन Ravichandran Ashwin ने अपने नाम किये थे.
ये भी पढ़ें – IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स की हार का यह रहा सबसे बड़ा कारण, क्लिक कर जानिए
इसके बाद Delhi Capitals की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में ही मैच को अपने नाम कर लिया था. इसमें सबसे बड़ा योगदान David Warner और Mitchell Marsh का रहा. डेविड वार्नर ने 5 चौको और 1 छक्के की मदद से 41 गेंदों में 52 रन की पारी खेली, वही मिशेल मार्श ने भी 5 चौको और 7 छक्को की बदौलत 62 गेंदों में 89 की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
मिशेल मार्श का 102 मीटर लम्बा गगनचुंबी छक्का
इस मैच में चौके-छक्के को बहुत देखने को मिले थे. लेकिन मिशेल मार्श के 102 मीटर लम्बे गगनचुंबी छक्के को देखकर गेंदबाज सहित र्शकों की भी आँखे फट्टी की फट्टी रहा गई. Trent Boult के 17वे ओवर की तीसरे गेंद पर मार्श ने 102 का ऐसा छक्का लगया जिसे देखकर गेंदबाज के भी पसीने छुट गए.
ये भी पढ़ें – IPL 2022 RR vs DC: स्टंप पर गेंद लगने के बाद हुआ ऐसा जिसे देखकर युजवेंद्र चहल भी रह गए हक्का-बक्का
इस छक्के के बाद यह बल्लेबाज कुछ ज्यादा समय तक मैदान में नही टिक पाया. जब मिशेल मार्श आउट हुए तब तक दिल्ली कैपिटल्स की जीत पक्की हो चुकी थी. इसके बाद मार्श के इस शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. इसके साथ ही आपको बता दूँ की अगर दिल्ली अगले दोनों मैच जीतती है तो प्लेऑफ के रास्ते इस टीम के लिए खुल जाएगे. आपको क्या लगता है क्या दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में जगह बना पाएगी.