IPL 2022 LSG VS KKR: खेल में हार-जीत तो होती हो रहती है. जो मजा हारने के बाद जीत जैसा अनुभव होता है उस हार को हार नही कह सकते. ऐसा ही देखने को मिला के 66वे मैच. लखनऊ और कोलकाता के बीच खेले गए मैच में दोनी ही टीमों ने अच्छा खेल दिखाया. लास्ट ओवर तक यह बताना बहुत ही मुश्किल लग रहा था कौन-सी टीम इस मैच में अपनी जीत पक्की करेगी.
Also Read – डी कॉक ने वेंकटेश अय्यर का हवा में उड़ते हुए पकड़ा असंभव कैच
रिंकू सिंह की ताबड़तोड़ पारी
यह सब हो पाया रिंकू सिंह की बल्लेबाजी के कारण. रिंकू सिंह के बल्ले ने लखनऊ के खिलाफ आग उगली थी. इस खिलाड़ी ने 2 चौकों और 4 छक्को की मदद से 15 गेंद 266.67 की स्ट्राइक रेट से 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. एक समय LSG को ऐसा लगा रहा था उनके हाथ से यह मैच निकला गया है. लेकिन मार्कस स्टोइनिस के 20 ओवर की 5वी और छठी गेंद ने पुरे मैच को ही पलट कर रख दिया. हालांकि इस जीत से ज्यादा रिंकू सिंह की तारीफ़ ज्यादा सुनने को मिल रही.
Also Read – एविन लुईस ने दौड़ कर पकड़ा अविश्वसनीय कैच, जिसे देख सभी हैरान
अगर रिंकू सिंह आउट नही होते तो कोलकाता को जीतने से कोई नही रोक सकता था. रिंकू की जल्दबाजी उन्ही के उपर भारी पद गई और लखनऊ उस मैच को 2 रन के साथ जीत कर प्लेऑफ में पहुचने वाली दूसरी टीम बन गई.
Also Read – लोकेश राहुल के इस फ्लिक छक्के को देखकर दंग रह गए फैंस
तो दोस्तों आपको क्या लगता है. अगर रिंकू सिंह क्रीज पर खड़े होते तो क्या KKR को जीत दिलाने में कामयाब हो पाते. इसके उपर आपकी क्या प्रतिक्रिया है हमे कमेंट के जरिये जरुर बताए. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर. ताकि आपको ऐसी ही जानकारी आगे भी मिलती रहे.