ZIM vs IND: जिम्बाब्वे के खिलाफ धवन, राहुल के निशाने पर धोनी, गांगुली और सहवाग का ये खास रिकॉर्ड

ZIM vs IND: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरिज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेला जाएगा. भारतीय टीम के कप्तान लोकेश राहुल की नजर इस सीरिज को अपने नाम करने पर रहेगी.

Also Read – Asia Cup Records: इन भारतीय खिलाड़ियों के नाम है एशिया कप के इतिहास में कुछ अनोखे रिकॉर्ड दर्ज

लेकिन इसी बीच इस सीरिज में धवन के पास सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को पछाड़ने और अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज करने का सुनहरा मौका है. तो चलिए दोस्तों अच्छे से जानते है आखिर धवन कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले है.

Also Read – हार्दिक पांड्या के पास टी20 एशिया कप में इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ऐसा करने वाले बनेगे पहले खिलाड़ी

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन का हरारे के मैदान में प्रदर्शन बहुत ही लाजबाव है. धवन ने अब तक हरारे के मैदान के मैदान में 3 पारिया खेली है. इन 3 पारियों में धवन के बल्ले से 56 की शानदार औसत से 168 रन बनाए है. हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में धवन का उच्चतम स्कोर 116 रन रहा है.

Also Read – IND Vs PAK: भारतीय टीम को एशिया कप में पाकिस्तान के इन 3 खिलाड़ियों से रहना होगा बचकर

अगर शिखर धवन जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरिज में 202 रन बनाने में कामयाब हो जाते है तो वह सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को हरारे के मैदान में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछें छोड़ देगे. टीम इंडिया की तरफ से इस मैदान में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड अंबाती रायुडू के नाम है.

Also Read – ZIM Vs IND: जिम्बाब्वे के कोच ने भारतीय टीम को दी बड़ी चेतावनी, हमें हल्के में लेना पड़ सकता है भारी

हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में अंबाती रायुडू ने 7 पारियों में 369 रन बनाने का कारनामा किया है. जिसमे रायुडू ने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी अपने नाम कियें है.

हरारे के मैदान में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

Also Read – भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच की जीत को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

PlayerMatchRunAverage
Ambati Rayudu7369123.00
Sachin Tendulkar631478.50
Mohammad Kaif529397.66
Virat Kohli528370.75
Sourav Ganguly922825.33
Yuvraj Singh521654.00
KL Rahul3196196.00
Rahul Dravid817525.00
Virender Sehwag617429.00
MS Dhoni417185.50
Shikhar Dhawan316856.00

Also Read – एशिया कप में विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ यह खास शतक लगाकर रचेंगे इतिहास

उम्मीद करता दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई हरारे के मैदान में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी के बारे में यह खास जानकारी आपको पसंद आई होगी. आपको क्या लगता है क्या शिखर धवन जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे के मैदान में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने कामयाब हो पाएगे. इसके बारे में आपका क्या कहना है आप भी अपनी राय कमेंट में दे सकते है. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *