भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 5 मैचो की टी20 सीरिज का पहला मुकाबला खेला गया जिमसे वेस्ट इंडीज की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 149 रन ठोक डाले.
लेकिन भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई. इसी के साथ ही भारत को पहले टी20 मुकाबले में 4 रन से हार झेलनी पड़ी.
हालांकि टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले टी20 मुकाबले में मिल हार का सबसे बड़ा कारण बताया है. तो चलिए इसके बारे में अच्छे से जानते है.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
पहले टी20 मुकाबले में मिली हार को लेकर हार्दिक का बड़ा बयान
पहले टी20 मुकबले में मिली हार को लेकर हार्दिक पांड्या ने अपना बयान देते हुए कहा की हमने मैच के दौरान ऐसी बहुत सी गलतियां कीं, जिसका खामियाजा पूरी टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा.
लेकिन युवा टीम होने के कारण कप्तान हार्दिक का ये भी कहना है कि युवा टीम गलतियां करेगी और हम इससे सीखेंगे. तभी आप आगे बढ़ पाएगे.
मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कप्तान हार्दिक पांड्या ने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा की हम लक्ष्य का पीछा करने में सही दिशा में जा रहे थे. लेकिन हारी कुछ ऐसी गलतियां जिसके चलते हमें मैच गंवाना पड़ा, एक युवा टीम जब तक गलतियां नही करेगी तो सीखेगी कैसे.
इसलिए आगे के मैच में हम साथ में आगे बढ़ेंगे और उन गलतियों को सुधारने की कोशिश करेगें जो पहले टी20 में हुई है. वैसे देखा जाए तो पूरे खेल के दौरान हमारा खेल पर पूरी तरह से नियंत्रण था.
यह हमारे लिए सकारात्मक बात है. इसलिए हमारे लिए आगे चार मैच हैं. जिसमे हम अच्छा खेल दिखाने की कोशिश करेगें.
वैसे टी20 फोर्मेट एक ऐसा खेल है जहा पर आप विकेट खो देते हैं तो किसी भी लक्ष्य का पीछा करना आपके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है, बिल्कुल वैसा ही हमारे साथ हुआ.
इसलिए कुछ विकेट गिरने के बाद हमारी टीम की रनों की गति को विराव लग गया. जिसके चलते मैच हमारे हाथ से निकल गया.
टीम की सबसे बड़ी गलती
माना की वेस्ट इंडीज की पिचों पे स्पिन का बोलबाला रहा है. लेकिन भारतीय टीम द्वारा तीन स्पिनरों को खिलाना हार की सबसे बड़ी गलती का कारण बना. टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप और चहल ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन इन दोनों के बावजूद अक्षर को टीम में शामिल करना सबसे बड़ी गलती थी. जिसके चलते हमे हार झेलनी पड़ी.