भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरिज के पहले टेस्ट मुकाबला का आज दूसरा दिन है. पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 177 रनों के स्कोर पवेलियन लौट गए.
इसी बीच भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के स्पिन गेंदबाज टॉड मर्फी काल बन गए है और अपनी गेंदबाजी के दम टीम इंडिया को नचा रहे है. इसी के साथ ही इस गेंदबाज ने किंग कोहली को भी अपना शिकार बना लिया है.
अब तक टीम इंडिया के 5 विकेट गिरे है जिमसे अकेले टॉड मर्फी 4 विकेट लेने का कारनामा किया है. तो चलिए दोस्तों देखते है आखिर विराट कोहली किस प्रकार से मर्फी का शिकार हुए.
इस प्रकार हुए किंग कोहली आउट
Virat Kohli's poor form continues in Test cricket !! #INDvAUS #viratkholiOUT pic.twitter.com/we2RaCRYMJ
— Bii2🇮🇳 (@realbii2) February 10, 2023
ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से टॉड मर्फी 53वाँ ओवर लेकर आए. इस ओवर में टॉड मर्फी ने विराट कोहली को गेंदबाजी करते हुए गेंद को लेग स्टंप के बाहर पिच करवाते हुए गुड लेंथ गेंद डाली.
इस गेंद ने कोहली के बल्ला का ऐज लेकर विकटों के पीछें खड़े एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई. पहले तो ऐसा लग रहा था की कैरी इस कैच को नही पकड़ पाएगे.
लेकिन दूसरे चांस में एलेक्स कैरी ने कोई गलती नही की और कोहली ने 26 गेंदों में 2 चौकों की सहायता से मात्र 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई विराट कोहली के बारे में यह खास जानकारी पसंद आई होगी. विराट कोहली की इस छोटी सी पारी के बारे में आपका क्या कहना है आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे.