आईपीएल लीग में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड (Record)देखने को मिलते है. चाहें वह गेंदबाजी की बात हो या बल्लेबाजी, हर खिलाड़ी चाहता है की उसके नाम कोई ना कोई रिकॉर्ड (record) दर्ज हो, तो आज हम आपको आईपीएल के ऐसें 10 अनोखे रिकॉर्ड के बारे बताने वाले है जिन्हेँ जानकर आप भी दंग रह जाएगे. तो चलिए नजर डालते है आईपीएल के उन 10 रिकॉर्ड (record) के उपर.
12 साल के आईपीएल इतिहास के 10 अविश्वसनीय रिकॉर्ड, IPL के 10 अनोखे रिकॉर्ड
IPL All Time Most Wickets
आईपीएल के 12 सीजन में 14 गेंदबाजों ने 100 या उससे अधिक विकेट अपने नाम किए है. mumbai indians के योर्कर किंग लसिथ मलिंगा 170 विकेटों के साथ ipl में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज है। इसी के साथ ही Amit Mishra 160 और पीयूष चावला 156 विकेट अपने नाम कर चुकें है.
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
जैसा की आप सभी जानते ही है की आईपीएल में हैट्रिक कम ही देखने को मिलती है. आपको बता दूँ की आईपीएल में अब तक 17 बार विकटों की हैट्रिक देखने को मिली है. सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने के मामले में अमित मिश्रा पहले नंबर पर हैं जिन्होंने तीन बार हैट्रिक विकेट अपने नाम की है. जबकि सिक्सर किंग युवराज सिंह ने आईपीएल में दो बार हैट्रिक लेने में कामयाब हुए है.
आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी
आइए जानते है की किस खिलाड़ी के नाम है आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड (record) तो सबसे पहले नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर का जिन्होंने ipl में सबसे ज्यादा 48 अर्धशतक अपने नाम किए है. उसके बाद ipl में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाने के मामले में शिखर धवन दूसरें नंबर पर आते है. धवन ने अपने आईपीएल करियर में 41 अर्द्धशतक लगाने में कामयाब हुए है.
आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड (record) दर्ज है. क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर में 6 शतक लगाए हैं। उसके बाद virat kohli और David Warner का नाम आता है. विराट कोहली ने 5 और डेविड वार्नर के नाम 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी
आईपीएल इतिहास में क्रिस गेल के नाम 30 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाने का कीर्तिमान हासिल है. क्रिस गेल ने 2013 में 175 रनों की यह पारी पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ खेली थी। क्रिस गेल ने यूसुफ पठान के 37 गेंदों में शतक के रिकॉर्ड को तोड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इसके बाद सबसे ज्यादा Highest Scores बनाने के मामलें में Brendon McCullum का नाम आता है. जिन्होंने 158 रनों की पारी Royal Challengers Bangalore के खिलाफ खेली थी.
सबसे ज्यादा बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम
आपको बता दूँ की मुंबई इंडियंस के नाम सबसे अधिक मैच खेले हैं और साथ ही सबसे ज्यादा जीत हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसी के साथ ही मुंबई इंडियंस के नाम 5 बार खिताब जितने का भी कीर्तिमान स्थापित है. Mumbai_Indians ने अभी तक खेले गए 202 मैचों में 118 में जीत दर्ज की हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौकें लगाने वाले खिलाड़ी
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाए के मामले में Delhi Capitals के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन के नाम है. धवन ने अपने आईपीएल करियर में 591 चौके लगाए हैं. उसके बाद सुरेश रैना, गौतम गंभीर का नाम आता है जिन्होंने क्रमशः 493, 491 चौके अपने नाम किए हैं.
IPL इतिहास सबसे ज्यादा मैच खलेने वाले खिलाड़ी
IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में Chennai Super Kings के तूफानी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है. धोनी ने अपने आईपीएल करियर में 204 मैच खेले है. उसके बाद Rohit Sharma 200, Dinesh Karthik 196, Robin Uthappa 189, Ravindra Jadeja 184 और Yusuf Pathan 174 मैच खेलने का कीर्तिमान स्थापित किया है.
IPL History Most catch
कहतें है ना पकड़ो कैच जीतों मैच ऐसा आईपीएल के इतिहास में लागूं होता है. तो आखिर किस खिलाड़ी ने पकड़े है आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कैच. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है सुरेश रैना का जिन्होंने आईपीएल 2008 से लेकर 2020 तक 102 कैच लपके है. सूची में एबी डिविलियर्स, रोहित शर्मा, और किरोन पोलार्ड ने 84, 83, 82 और ड्वेन ब्रावो ने 74 कैच पकड़े हैं.
Most run in IPL History
IPL 2008 से लेकर 2020 तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के उपर नजर डालें तो विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. कोहली ने IPL 2008 से लेकर 2020 तक 184 पारियों में 5878 रन बनाएं है. उसके बाद नाम आता है सुरेश रैना का जिन्होंने आईपीएल में 5368 रन अपने नाम किए है. डेविड वार्नर 5254 रन, रोहित शर्मा 5230 और शिखर धवन 5197 रन बना पाए है.
इस लेख के माध्यम से आपने “12 साल के आईपीएल इतिहास के 10 अनोखे रिकॉर्ड” के बारे में जान लिया होगा. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और आप अपनी राय कमेंट में दीजिए.