किसी खिलाड़ी को तो टीम में खेलने तक का मौका नही मिलता. लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिनको संन्यास लेने के बाद फिर से टीम में वापिस खेलने के लिए बुलाया जाता है.
ऐसा ही इन दिनों देखने को मिल रहा है बांग्लादेश टीम के कप्तान तमीम इकबाल को जिन्होंने गुरुवार को रोते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.
लेकिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की एक बात के बाद तमीम इकबाल को अपने संन्यास के फैसले को वापिस लेना पड़ा.
ऐसे में आज हम आपको इस लेख में उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है. जिन्होंने संन्यास के बाद फिर से अपनी टीम में वापसी की है. जिसमे एक भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल है.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
संन्यास के बाद की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
इमरान खान
पाकिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी इमरान खान भी इंटरनेशनल क्रिकेट में संन्यास लेने के बाद टीम में वापसी कर चुके है. इमरान खान ने 1987 वर्ल्ड कप में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन उनके प्रदर्शन को देखते हुए पकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल जिया-उल-हक ने पाक टीम में फिर से वापसी करने का अनुरोध किया था.
जवागल श्रीनाथ
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने अपने समय में बेस्ट गेंदबाजों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा रखा था. लेकिन इस गेंदबाज ने साल 2002 ले लिया था. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दादा के नाम से मशहुर सौरव गांगुली चाहते थे कि श्रीनाथ 2003 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले. इसके बाद इस खिलाड़ी को फिर से टीम में बुलाया गया और इस दौरान इस गेंदबाज ने वर्ल्ड कप 2003 में 16 विकेट लेने का कारनामा किया था.
शाहिद अफरीदी
पाक टीम के सबसे सफल ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने तो संन्यास लेने की हद ही कर दी. अफरीदी ने 1 नही 2 बार संन्यास लेकर वापसी की है. सबसे पहले अफरीदी ने 2006 में संन्यास लेने के बाद 2010 में वापसी की.
उसके बाद 2011 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने संन्यास ले लिया था। लेकिन 2015 वर्ल्ड कप में फिर से वापिस में बुलाया गया. लेकिन साल 2018 के बाद इस खिलाड़ी ने हमेशा हमेशा के लिए क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज टीम के धाकड़ बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो ने भी 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने 2020 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जाहिर की थी.
कार्ल हूपर
क्रिकेट इ दुनिया में अपने समय के सबसे ताकतवर कैरेबियाई बल्लेबाज कार्ल हूपर ने 1999 वर्ल्ड कप से ठीक पहले संन्यास की घोषणा करके सभी को हैरानी में डाल दिया था. उसके बाद इस खिलाड़ी को साल 2001 फिर से टीम का हिस्सा बनाया गया.