भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.
लेकिन कगारु टीम की खतरनाक गेंदबाजी के आगे कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नही टिक पाया और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. इसी के साथ ही टीम इंडिया पहली पारी में 33.2 ओवर में 109 रनों के कुल स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन लौट गए.
That was an absolute ripper from Umesh Yadav!🔥#INDvAUS #UmeshYadavpic.twitter.com/OdLcyfzlpH
— 12th Khiladi (@12th_khiladi) March 2, 2023
इसके जबाव में भारत ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए ऑस्ट्रेलिया को भी पहली पारी में 197 रनों पर ढेर कर दिया. इसके साथ उमेश यादव ने एक ऐसी गेंद डाली की विकटों को हवा में उखाड़ फैका.
That was an absolute ripper from Umesh Yadav!🔥#INDvAUS #UmeshYadavpic.twitter.com/OdLcyfzlpH
— 12th Khiladi (@12th_khiladi) March 2, 2023
उमेश यादव ने उड़ाई विकटों की धिजिया
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपनी खतरनाक तेज गेंदबाजी के चलते कगारु टीम को अपने इशारों पर नचाया है. इसी बीच इस मैच में उमेश ने एक ऐसी खतरनाक गेंद डाली की विकटों को हवा में उड़ा दिया.
दरसल हुआ ऐसा की भारत की तरफ से 76वाँ ओवर उमेश यादव लेकर आए. इस ओवर की तीसरी गेंद उमेश ने ऑफ स्टंप के बाहर पिचिंग करवाते हुए गुड लेंथ गेंद डाली. लेकिन गेंद पड़ने के ऐसा कोण बदला की टोड मर्फी द्वारा शॉट खेलना तो दूर की बात गेंद समझ तक नही आई.
इसी के साथ ही उमेश यादव ने टोड मर्फी के स्टंप को उखाड़ फैका. इस विकेट को देखकर मैदान में बैठा हर कोई दर्शक अचंभित रह गया.