भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 5 मैचो की टी20 सीरिज का पहला मुकाबला खेला गया जिमसे वेस्ट इंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 149 रन का स्कोर खड़ा कर दिया.
भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई. जिसके चलते भारत को पहले टी20 मुकाबले में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ ही 5 मैचो की टी20 सीरिज में वेस्टइंडीज की टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
लेकिन इस मैच में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने डेब्यू मैच में जिस प्रकार की बल्लेबाजी की है. उसे देखते हुए सभी का दिल जीत लिया है. तो चलिए नजर डालते है डेब्यू मैच में तिलक वर्मा की आतिशी पारी के उपर.
तिलक वर्मा की डेब्यू मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में डेब्यू करने का मौका दिया. तिलक वर्मा ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया. जहा पर पूरी भारतीय टीम तास के पत्तों की तरह बिखर गई.
उसी मैदान में तिलक वर्मा चोकों-छक्को की बारिश कर रहे थे. तिलक वर्मा ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों और 3 छक्को की सहायता से 39 रनों की बहुत ही लाजबाव पारी खेली.
अल्जारी जोसेफ को जड़े लगातार दो गेंदों पर दो छक्के
भारतीय टीम की तरफ से तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे. उनके सामने अल्जारी जोसेफ गेंदबाजी करने आए. जब अल्जारी ने पहली गेंद डाली तो तिलक ने उस गेंद को डीप मिड-विकेट के ऊपर से 6 रनों के लिए दे मारा. इस छक्के का बदला लेने के लिए अल्जारी जोसेफ ने गुस्से में आकर अगली गेंद 146 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी. लेकिन तिलक वर्मा ने इस गेंद को भी डीप स्क्वॉयर लेग के ऊपर से छक्के में बदल दिया.