क्रिकेट का जनून आजकल लोगों में बहुत ज्यादा हो गया. जिसके चलते सोशल मीडिया पर वायरल होना बहुत ही मामूली सी बात हो गई है. ऐसा ही एक वीडियो बाड़मेर का जो रातों रात वायरल हो गया है.
जिसमे एक छोटे से गांव की लड़की अनुभवी खिलाड़ी की तरफ क्रिकेट खेल रही और बड़े-बड़े शॉट भी लगा रही है. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रह है. तो चलिये इसके बारे में आपको अच्छे से बताते है.
https://twitter.com/arindam_dgp1/status/1628323060851036160
वैसे यह लड़की बाड़मेर के एक छोटे से गाँव शेरपुरा की रहने वाली है. इस लड़की ने जब महिला आईपीएल 2023 की नीलामी प्रक्रिया चल रही थी.
उस समय इस लड़की ने रेगिस्तान की जमीन पर बड़े-बड़े शॉट खेलकर अपने अपने आप को भी प्रूव किया है की हम भी ऐसा कर सकते है.
समय को भरोसो कोनी,
— Rakesh Bishnoi 🇮🇳🇮🇳 (@Rakesh_jdmagra) February 17, 2023
कद पलटी मार जावे। #ViralVideos #viral2023 @BCCIWomen @RajsthanCulture @sachin_rt @poojabishnoi36 @bishnoi0056 pic.twitter.com/IWObdFPUHK
गांव की छोरी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
Real player #WomensIPL. #Cricket lovers , don’t wait for opportunities, create them …. pic.twitter.com/gXI5by3ncq
— Mr. 𝕏 (@Hangura2) February 13, 2023
इस वीडियो को जिसने भी देखा वह बार-बार इस वीडियो को देख रहा है और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर रहा है. इस लड़की को शॉट खेलते हुए ऐसा लग रहा है की यह एक बहुत बड़ी महिला खिलाड़ी है.
इस वीडियो में लड़की की बल्लेबाजी को देखते हुए एक यूजर ने यह तक बोल दिया की ‘म्हारी छोरियां, छोरों से कम है के’
@BCCI @JayShah plz encourage these kind of talents. Finding and training them from this age will lay solid foundation for Indian women's cricket's future @sachin_rt #wpl #WPLAuction
— 🔸RaaM 🎵🎧🎶🎼 (@im_ram) February 14, 2023
अगर दोस्तों आप भी चाहते है की भारत की बेटी का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हो तो इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे. आपको इस लड़की की बल्लेबाजी कैसी लगी हमे कमेंट में जरुर बताए.