भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरिज का तीसरा टेस्ट मुकाबला होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारत पहली पारी में 33.2 ओवर में 109 रनों समेट दिया. इसके बाद भारत ने अच्छी गेंदबाजी का नमूना पेस किया और ऑस्ट्रेलिया को भी पहली पारी में 197 रनों पर ढेर कर दिया.
लेकिन इसी के साथ भारत की दूसरी पारी भी लड़खड़ाती हूँ नजर आ रही है. क्योकि किंग कोहली एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौट गए है.
https://twitter.com/aftab169/status/1631203938610577408
विराट कोहली सस्ते में लौटे पवेलियन
टीम इंडिया के किंग कोहली एक बार से क्रिकेट दर्शको को निराश किया है. विराट ने पहली पारी में 22 रन बनाए थे. हालांकि क्रिकेट दर्शको को उम्मीद थी की कोहली दूसरी पारी में एक बड़ी पारी खेलेगे.
लेकिन ऐसा नही हुआ और दूसरी पारी में 26 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 13 रन बनाने में कामयाब रहे और मैथ्यू कुह्नमैन की गेंद का शिकार हो गए.
इस प्रकार हुआ विराट की विकेट का पतन
ऑस्ट्रेलिया टीम के स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुह्नमैन ने गेंद को लेग स्टंप पर पिचिंग करवाते हुए गुड लेंथ गेंद डाली. कोहली ने पहले ही इस गेंद को पुल करने का मन बना लिया था.
लेकिन उम्मीद के मुताबिक उछाल न होने के कारण गेंद पैड पर जा लगी. कुह्नमैन द्वारा अपील करने के बाद अंपायर ने कोहली को आउट दे दिया.
लेकिन विराट कोहली ने बिना रिव्यू लिए ही वापसी पवेलियन लौट आए. इस प्रकार से भारत को 54 रनों के स्कोर पर 3 झटका लग गया.