आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल के बहुत नजदीक पहुंच चुकी है और अब भारतीय टीम विश्व कप 2022 में अंतिम मुकाबला जिंबाब्वे के खिलाफ खेलने वाली है और यह लगभग तय हो गया है कि भारतीय टीम विश्व कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला खेलने वाली है.
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने विराट कोहली(64*) और केएल राहुल(50) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम बारिश से प्रभावित इस मैच में 145 रन ही बना सकी और इस मैच को 5 रनों से हार गई.
जीत के हीरो विराट कोहली ने बताया सफलता का राज़
बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में नाबाद 64 रनों की पारी खेलने के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. मैन ऑफ द मैच अवार्ड लेते हुए विराट कोहली ने अपनी सफलता का राज बताते हुए बताया कि यह बहुत ही नजदीकी गेम था, जब मैं मैदान पर उतरा था तब टीम पर कुछ दबाव था लेकिन हमने उस दबाव में गलतियां ना करते हुए अच्छा परफॉर्म किया और मैच को अपने पक्ष में किया.
आगे बात करते हुए विराट कोहली ने बताया इस ग्राउंड पर खेलते हुए मुझे ऐसा लगता है कि जैसे मैं घर पर खेल रहा हूं , मुझे यहां पर बैटिंग करना बहुत ही आनंददायक लगता है, मुझे पता था कि मैं किस प्रकार के साथ खेल रहा हूं और यह पारी खेल कर मुझे बहुत ही अच्छा लगा.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कोहली
विराट कोहली आईसीसी T20 क्रिकेट विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, विराट कोहली ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं और इन 4 मुकाबलों में से विराट कोहली तीन बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं और अब तक विराट कोहली T20 विश्व कप 2022 में 220 की औसत से 220 रन बना चुके हैं, इसमें विराट कोहली 3 अर्धशतक लगा चुके हैं.