जुलाई में ICC प्लेयर ऑफ द मंथ नॉमिनेशन में तीन भारतीय खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया. क्लिक कर जानिए.

वॉशिंगटन सुंदर, स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट

ICC Player of the Month Award in July: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जुलाई 2024 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के नामांकन की घोषणा कर दी है। पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों वर्गों से तीन-तीन खिलाड़ियों को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह गर्व का क्षण है क्योंकि कुल छह नामांकनों में से तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।

पुरुष क्रिकेट के नामांकन

वॉशिंगटन सुंदर (भारत)

इस युवा ऑलराउंडर ने हाल ही में संपन्न हुए जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

गस एटिंक्टसन (इंग्लैंड)

एटिंक्टसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने पदार्पण मैच में ही 12 विकेट झटककर सबको चौंका दिया, जिसमें दो पारियों में पांच-पांच विकेट शामिल थे।

चार्ली कैसेल (स्कॉटलैंड)

इस युवा गेंदबाज ने अपने पहले ही वनडे मैच में ओमान के खिलाफ 21 रन देकर 7 विकेट चटकाए।

महिला क्रिकेट के नामांकन

स्मृति मंधाना (भारत)

स्मृति ने हाल ही में संपन्न एशिया कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।

शेफाली वर्मा (भारत)

इस युवा सलामी बल्लेबाज ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले से कमाल दिखाया था।

चमारी अट्टापट्टू (श्रीलंका)

श्रीलंकाई कप्तान अट्टापट्टू का योगदान हाल ही में संपन्न एशिया कप में अपनी टीम को खिताब दिलाने में अहम रहा।

पिछले महीने का ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जीता था। अब देखना होगा कि इस बार यह सम्मान किस खिलाड़ी को मिलता है। भारतीय खिलाड़ियों के पास इस बार भी अवॉर्ड जीतने का प्रबल मौका है।

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *