आईपीएल में इतिहास गवाह है की जिस भी टीम ने अच्छे क्षेत्ररक्षण का नमूना पैस किया है. उस टीम ने हारी हुई बाजी को भी जीत में बदल दिया है. ऐसा ही देखने को मिला Punjab Kings और Delhi Capitals के मैच में. जिसमे रोवमैन पॉवेल के शानदार क्षेत्ररक्षण प्रयास ने एक निश्चित छक्का बचाया.
Also Read – डेविड वॉर्नर के इस अद्भुत कैच को देखकर पंजाब टीम की आँखे फटी की फटी रह गई
दिल्ली और पंजाब के मैच में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा. जिसमे दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन Mitchell Marsh के बल्ले से निकले. मिशेल मार्श ने 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 48 गेंदों में 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. अगर बात करे पंजाब की टीम में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज की तो Jitesh Sharma ने अपनी टीम के लिए 34 गेंदों में 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.
रोवमैन पॉवेल का शानदार क्षेत्ररक्षण नमूना
इसी बीच मैदान में रोवमैन पॉवेल द्वारा अविश्वसनीय फील्डिंग का मुशायरा पैस किया था. जिसे देखकर सभी दंग रह गए थे. शार्दुल ठाकुर ने जितेश शर्मा को गेंदबाजी करते हुए ऑफ स्टंप पर फुल लेंथ गेंद डाली. इस गेंद को जितेश शर्मा ने छक्का लगाने के लिए हवा में उड़ा दिया. लेकिन बाउंड्री लाइन पर लॉन्ग-ऑन की दिशा में खड़े अपनी बाईं ओर दौड़ते हुए गेंद को लपकने के लिए हवा में जंप कर दिया. पहले तो रोवमैन पॉवेल ने उस गेंद को कैच में बदला चाहते थे. लेकिन बैलेंस न बनने के कारण गेंद को वापिस खेल में मैदान में फैक दिया. जिसके कारण पॉवेल ने अपनी टीम के लिए बहुमूल्य 5 रन बचाएं.
Also Read – विराट और रोहित की फॉर्म को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा ब्यान
आपको रोवमैन पॉवेल का शानदार क्षेत्ररक्षण नमूना कैसा लगा. अगर आपके भी अविश्वसनीय फील्डिंग को लेकर कुछ विचार है तो हमारे साथ जरुर साँझा करे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.