ICC Cricket World Cup Qualifiers करने का सपना वेस्टइंडीज टीम का हुआ चकनाचूर. इसी के साथ ही शाई होप की कप्तानी में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर में हिस्सा लेने जिम्बाब्वे पहुंची कैरेबियाई टीम सुपर-6 में सिर्फ एक मुकाबला खेलकर भारत में इस साल आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने से चूक गई है और इतने बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
आपको बता दूँ की वनडे विश्व कप में ऐसा पहली बार होगा जब वेस्टइंडीज टीम के बिना यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दूँ वेस्टइंडीज की टीम स्कॉटलैंड के हाथों 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
वर्ल्ड कप में क्वालीफायर न होने विंडीज बोर्ड पर सहवाग ने साधा निशाना
वेस्टइंडीज टीम का वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने विंडीज बोर्ड को आड़े हाथों लिया है. लेकिन भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कैरिबयन क्रिकेटर्स की हौसला बढ़ाया है.
भारतीय टीम के ओपनर पूर्व विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज टीम का आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर न होने पर सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट लिखते हुआ कहा की ‘कितनी शर्म की बात है.
वेस्टइंडीज विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहा. इसलिए मेरा मानना है की सिर्फ टैलेंट ही काफी नहीं है बल्कि राजनीति से मुक्त अच्छे मैन मैनेजमेंट पर विंडीज बोर्ड को फोकस करना चाहिए. अब आपका यहां से और नीचे जाने का कोई रास्ता नहीं बच्चा है.
वेस्टइंडीज के समर्थन में उतरे गौतम गंभीर
वर्ल्ड कप 2023 में वेस्टइंडीज टीम द्वारा क्वालीफाई नही करने के बाद भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने वेस्टइंडीज टीम का समर्थन करते हुआ ट्विट के माध्यम से लिखा आई लव वेस्टइंडीज, आई लव वेस्ट इंडियन क्रिकेट, मुझे पूरा विश्वास है कि वह वर्ल्ड क्रिकेट में अभी भी नंबर 1 बन बनने का हुनर रखती है.