भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में फिलहाल टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक नया इतिहास रच दिया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने का टेस्ट क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है. रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 57 ठोक डालें.
इस पारी क दौरान हिटमैन के बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में मात्र 35 गेंदों में ही अर्धशतक लगाने का कारनामा कर दिखाया.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
जब भी कोई बल्लेबाज कुछ नया करता है तो अपने साथ-साथ टीम को भी उस खिलाड़ी पर बहुत ज्यादा गर्व महसूस होता है. इसके साथ ही टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 57 रनों की लाजबाव पारी खेलकर एक नया कीर्तिमान अपने नाम स्थापित कर लिया है.
आपको बता दूँ की रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार 30वीं पारी में दहाई का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम करने के साथ ही रोहित ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
जानकारी के मुताबिक़ बता दूँ की इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने के नाम दर्ज था. जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार 29वीं पारी में दहाई का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था. लेकिन रोहित शर्मा ने अब महेला जयवर्धने को पछाड़ कर यह खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक
टेस्ट क्रिकेट तूफानी बल्लेबाजी बहुत ही कम देखने को मिलता है. लेकिन रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करतें हुए मात्र 35 गेंदों पर अर्धशतक ठोक दिया.
इससे पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक लगाने का कारनामा 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था. जिसमे रोहित को अर्धशतक लगाने के लिए 47 गेंदों का सहारा लेना पड़ा था.
तो आपको क्या लगता है भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में कैरिबाई टीम को हराकर मैच अपने नाम करने में कामयाब हो पाएगी.