Women’s T20 World Cup 2024: बांग्लादेश में अक्टूबर 2024 में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। देश में चल रहे सरकार विरोधी आंदोलनों और हिंसा के कारण सुरक्षा चुनौतियां बढ़ गई हैं.
ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से टूर्नामेंट की मेजबानी करने का अनुरोध किया था, लेकिन BCCI ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.
जिम्बाब्वे ने जताई मेजबानी में रुचि
भारत के इनकार के बाद, जिम्बाब्वे ने इस ‘आपदा में अवसर’ देखा है और टूर्नामेंट की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाई है. जिम्बाब्वे पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर (2023 और 2018) का सफल आयोजन कर चुका है और यहां दो नए स्टेडियम भी निर्माणाधीन हैं.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
श्रीलंका और UAE भी विकल्पों में
BCCI के पीछे हटने के बाद, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के पास श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के रूप में वैकल्पिक मेजबान मौजूद हैं. हालांकि, BCB ने ICC से अंतिम निर्णय लेने से पहले कुछ और समय मांगा है. ICC 20 अगस्त को एक ऑनलाइन बैठक में इस मुद्दे पर फैसला ले सकता है.
BCCI ने क्यों ठुकराया प्रस्ताव?
BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि भारत में उस समय बारिश का मौसम होता है और अगले वर्ष भारत को महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भी करनी है। वह लगातार दो वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का गलत संदेश नहीं देना चाहते.
बांग्लादेश का भारत दौरा अनिश्चित.
भारत को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है. हालांकि, बांग्लादेश में नई सरकार के कार्यभार संभालने के बाद इस दौरे पर भी संशय बना हुआ है. जय शाह ने कहा कि वे जल्द ही बांग्लादेश अधिकारियों से संपर्क करेंगे क्योंकि यह सीरीज भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. बांग्लादेश में सुरक्षा चिंताओं के बीच भारत के ऑफर ठुकराने के बाद जिम्बाब्वे सहित अन्य देशों ने रुचि दिखाई है। ICC जल्द ही इस मामले में फैसला ले सकता है.