भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचो की एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
भारतीय टीम की गेंदबाजी पहले वनडे मुकाबले में बहुत ही लाजबाव रही जिसके लिए टीम इंडिया के समस्त खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं भविष्य के मैचों हेतु अग्रिम शुभकामनाएं देने का मन किया.
लेकिन इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा की पारी में एक ऐसा शॉट देखने को मिला. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. क्योकि रोहित ऐसा शॉट बहुत ही कम खेलते है. हालांकि इस शॉट ने सभी का दिल जीत लिया. तो चलिए नजर डालते है उस शॉट के उपर.
That reverse sweep from Rohit & probably shot of the day..Class player for a reason & ofc the smile from Rohit says it all 🤌💥#WIvsIND #RohitSharma𓃵 #RohitSharma #Rohit pic.twitter.com/n5u0vUTpHS
— Nishathali.5 (@Nishath_Ali) July 27, 2023
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
- रवींद्र जडेजा ने थामा बीजेपी का दामन, पत्नी रिवाबा के बाद क्रिकेटर ने भी ली पार्टी की सदस्यता.
- CPL 2024 सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स मैच में बरसे छक्के, IPL के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए.
रोहित शर्मा का बवंडर चौका
Pure Class from Captain Rohit🥵🔥@ImRo45 #RohitSharmapic.twitter.com/nVWTCgf8O6
— Mumbai Indians FC™ (@mumbaiindian_fc) July 27, 2023
क्रिकेट में ऐसे बहुत से खिलाड़ी है जो रिवर्स स्वीप शॉट बहुत आसानी के साथ खेल लेते है. हालांकि कुछ खिलाड़ियों के लिए यह शॉट बहुत मुश्किल पैदा कर देता है. पहले वनडे मैच की पिच पर गेंद बहुत ज्यादा घूम रही थी.
जिसके चलते रोहित शर्मा द्वारा सीधे बल्ले से रन बनाना बहुत मुश्किल हो रहा था. इसी समस्या का हल निकालने और अपने उपर दबाव को दूर करने के लिए रोहित शर्मा ने यानिक कारिया की 20 वें ओवर की आखिरी गेंद रिवर्स स्वीप शॉट खेला और गेंद को बाउंड्री पार किया.
इस शॉट को खेलने के बाद रोहित शर्मा के चेहरें पर शामिल देखने को मिली. जिसके बाद रोहित का यह रिवर्स स्वीप शॉट सोशल मीडिया काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. तो आपको रोहित शर्मा का यह रिवर्स स्वीप कैसा लगा. कमेंट में अपनी राय जरुर दे.