श्रीलंका के युवा बल्लेबाज कामिंडू मेंडिस का टेस्ट क्रिकेट मे शानदार प्रदर्शन, सुनील गावस्कर और जॉर्ज हेडली जैसे दिग्गजों के क्लब मे हुए शामिल.

श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंडू मेंडिस (Kamindu Mendis) ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में ही कई दिग्गज बल्लेबाजों जैसे सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) के क्लब में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स (Lord’s) टेस्ट में उन्होंने एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल दिखाया।

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

पूरी श्रीलंकाई टीम के फ्लॉप होने के बावजूद, कामिंडू मेंडिस ने दूसरे टेस्ट में 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इंग्लैंड के 427 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम महज 196 रनों पर ढेर हो गई, लेकिन मेंडिस एक छोर पर डटे रहे।

पहले 5 टेस्ट में 600+ रन बनाने वाले 7वें बल्लेबाज

इस पारी के साथ कामिंडू मेंडिस टेस्ट क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे। वह अपने करियर के पहले 5 टेस्ट मैचों में 600 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। अभी तक खेली गई 8 पारियों में उन्होंने शानदार 89.57 की औसत से कुल 627 रन बनाए हैं।

दिग्गजों की लिस्ट में शामिल

मेंडिस से पहले ये उपलब्धि हासिल करने वाले दिग्गजों की लिस्ट में सुनील गावस्कर, जॉर्ज हेडली (George Headley), हैरी ब्रुक (Harry Brook), डेवोन कॉनवे (Devon Conway), कॉनराड हंट (Conrad Hunte) और डॉन ब्रैडमैन शामिल हैं। हालांकि, पहले 5 टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 800 रन का आंकड़ा पार किया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआत

कामिंडू मेंडिस ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 61 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने लगातार दो शतक जमाए और एक अर्धशतक भी लगाया। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में भी उन्होंने 113 रनों की शानदार पारी खेली।

कामिंडू मेंडिस का प्रदर्शन दर्शाता है कि श्रीलंका को एक प्रतिभाशाली और भविष्य के स्टार बल्लेबाज मिल गया है। उनका सफर अभी शुरू ही हुआ है और आने वाले समय में वह और भी कई उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं।

SEO Optimised Short Description

श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंडू मेंडिस ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वह पहले 5 टेस्ट में 600+ रन बनाने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं और दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *