IPL 2022 RR vs DC के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला था. बोलते है जब आपकी किस्मत साथ ना दे तो जीती हुई बाजी भी आपके हाथ से निकल जाती है. जी हाँ दोअतो ऐसा ही हुआ दिल्ली और राजस्थान के मैच में.
राजस्थान की टीम ने डेविड वॉर्नर के सामने युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी के लिया बुलाया गया. इस दौरान मैदान में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर हर कोई सोच में पड़ गया. आपको बता दूँ की वॉर्नर ने चल की गेंद को लॉन्ग ऑफ की तरफ खेलने का प्रयास किया. लेकिन वॉर्नर गेंद को पढ़ने में पूरी से मार खा गए.
इसी बीच गेंद डेविड वॉर्नर को चीरते हुए विकटों में जा लगी. लेकिन सोचने वाली बात यह थी की चहल की वह गेंद विकटों के बेल्स को नही हटा पाई और गेंद विकटों को छुकर शोर्ट लेग की और चली गई. इसको देखकर युजवेंद्र चहल ने भी दांतों तले उगली दबा ली. इसको देखकर डेविड वॉर्नर ने भी राहत की सांस ली.
इसके बाद वॉर्नर ने पीछें मुड़कर नही देखा और एक के बाद एक चौके-छक्के लगाते गए और अपनी टीम लिए 5 चौके और 1 छक्के की की मदद से 41 गेंदों में 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर दिल्ली को जीत दिलाई थी. आपको क्या लगता है दोस्तों वॉर्नर की उस समय विकेट चली जाती तो क्या राजस्थान की टीम वापसी का सकती था या नही अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरुर साँझा करे.