Zaheer Khan Becomes The New Mentor Of LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2025 के लिए फ्रेंचाइजी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इसी क्रम में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) को टीम का नया मेंटॉर नियुक्त किया है। यह फैसला गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पिछले सीजन में टीम छोड़ने के बाद लिया गया है।
जहीर खान का अनुभव टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा
जहीर खान का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। वह टीम इंडिया के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 610 अंतरराष्ट्रीय विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा वह 2011 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे हैं।
आईपीएल में भी जहीर खान का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 100 आईपीएल मैच खेलकर 102 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही वह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट भी रह चुके हैं। ऐसे में उनका अनुभव लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा खिलाड़ियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
एलएसजी को मिला गंभीर के विकल्प के रूप में परफेक्ट मेंटॉर
गौतम गंभीर के जाने के बाद से ही लखनऊ सुपर जायंट्स में मेंटॉर पद खाली था। हालांकि करीब डेढ़ साल बाद टीम को जहीर खान के रूप में एक परफेक्ट विकल्प मिल गया है। जहीर का अनुभव और रणनीतिक सोच टीम के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।
आईपीएल 2025 के लिए तैयारी शुरू
आईपीएल 2025 के लिए इस बार मेगा ऑक्शन होना है, जिसके चलते खिलाड़ियों के रिटेंशन से जुड़े नियमों पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है। ऐसे में फ्रेंचाइजी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले दो सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन 2024 में वह ऐसा नहीं कर सकी। टीम जहीर खान के मार्गदर्शन में आईपीएल 2025 में एक बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।
SEO Optimized Short Description
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को आईपीएल 2025 के लिए टीम का नया मेंटॉर नियुक्त किया है। जहीर का अनुभव और रणनीतिक सोच टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। एलएसजी गौतम गंभीर के विकल्प के रूप में जहीर को परफेक्ट मेंटॉर मानती है।