भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को 1 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय टीम खिलाड़ियों द्वारा कुछ ऐसी गलतिया हुए जिसके चलते भारतीय टीम के हाथों से मैच निकल गया.
Also Read – BAN vs IND: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मुकाबले में धवन का सूपड़ा साफ, सस्ते में विकेट गवाकर लौटे पवेलियन
ऐसे में आज हम आपको इस लेख में भारतीय टीम की हार के कुछ कारण बताने वाले है,. जिसके वजह से भारत को हार का मुंह देखना पड़ा. तो चलिए दोस्तों जानते है टीम इंडिया की पहले वनडे मुकाबले में हार के मुख्य कारण.
Also Read – बांग्लादेश के खिलाफ लोकेश राहुल का चमका बल्ला, खेली 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 73 रन की शानदार पारी
टॉप ऑर्डर रन बनाने में रहे नाकाम
भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर पहले वनडे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ कुछ खास नही कर पाए. टॉप ऑर्डर के उपर नजर डाले तो इसमें शिखर धवन 7 विराट कोहली 9 और वही कप्तान रोहित शर्मा ने 27 रन ही बना पाए. यानी की टॉप ऑर्डर के तीनों खिलाड़ियों का योग 50 तक भी नही पहुँच पाया. इसको भारतीय टीम की हार का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है.
Also Read – BAN vs IND: हकीब अल हसन की कैरम गेंद के आगे शार्दुल ठाकुर चारों खाने चित, उड़ गई गिल्लिया
लोकेश राहुल का ड्रॉप कैच
टीम इंडिया की तरफ लोएक्ष राहुल ने पहले वनडे में 73 रनों की पारी खेलकर बहर्तीय टीम को लड़ने समान स्कोर खड़ा किया. परंतु फील्डिंग के दौरान उनकी एक गलती टीम इंडिया की हर की सबसे बड़ी वजह बनी.
क्योकि लोकेश राहुल द्वारा बांग्लादेशी के बल्लेबाज मेहदी हसन का कैच छोड़ते ही भारतीय टीम के हाथों मैच भी छुट गया. अगर केएल राहुल उस कैच को पकड़ लेते तो भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल कर लेता. लेकिन ऐसा नही हो पाया और भारत को हार झेलनी पड़ी.
Also Read – BAN vs IND: हकीब अल हसन की फिरकी के आगे किंग कोहली हुए लाचार, लापरवाही भरा शॉट खेलकर गया विकेट
वाशिंगटन सुंदर की खराब फील्डिंग
न्यूजीलैंड के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर ने अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से प्रभावित किया था. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ यह हरफनमौला खिलाड़ी ना तो बल्ले से रन बना पाया और ना ही गेंद से कुछ कमाल दिखा पाया.
सुंदर के पास बांग्लादेश के विरुद्ध आसान सा कैच पकड़ने का मौका था उसको गवा दिया. उसके बाद वाशिंगटन ने मिस फील्डिंग के दौरान बांग्लादेश को 2 चौके बोनस के रूप में दिया जो भारतीय टीम को लास्ट में जाकर बहुत भारी पड़ा.
Also Read – BAN vs IND: इबादत हुसैन ने श्रेयस अय्यर को फेंकी ऐसी घातक बाउंसर गेंद, जिसे देख दर्शक भी रह गए दंग
आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई भारतीय टीम की पहले वनडे मुकाबले में मिली हार के मुख्य कारण के बारे में यह खास जानकारी पसंद आई होगी. आपके हिसाब से भारतीय टीम की हर के क्या कारण हो सकते है. आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे.