रोहित शर्मा के निशाने पर राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड. वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाले बनेगे चौथे भारतीय बल्लेबाज.

रोहित शर्मा के निशाने पर राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने के इरादे से उतरेंगे। हिटमैन को पूर्व कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बस 2 रन की दरकार है।

अगर रोहित इस मुकाबले में 2 रन बना लेते हैं, तो वह भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।फिलहाल इस सूची में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), विराट कोहली (Virat Kohli) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) रोहित से आगे हैं।

रोहित के नाम अब तक 263 वनडे मैचों में 10,767 रन दर्ज हैं, जबकि राहुल द्रविड़ ने 340 मैचों में 10,768 रन बनाए थे। एक और दिलचस्प बात यह है कि रोहित शर्मा जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे लगता है कि वह जल्द ही सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ देंगे।

भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन

  1. सचिन तेंदुलकर – 18,426 रन (463 मैच)
  2. विराट कोहली – 13,872 रन (293 मैच)
  3. सौरव गांगुली – 11,221 रन (308 मैच)
  4. राहुल द्रविड़ – 10,768 रन (340 मैच)
  5. रोहित शर्मा – 10,767 रन (263 मैच)*

हालांकि, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पार करना रोहित के लिए आसान नहीं होगा। भारतीय टीम इस साल केवल श्रीलंका के खिलाफ ही वनडे सीरीज खेलेगी और फिलहाल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है।

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा आगे चलकर वनडे क्रिकेट में कितने और रिकॉर्ड अपने नाम कर पाते हैं।

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *